Omicron Alert In Maharashtra: महाराष्ट्र में मचा हाहाकार, ओमिक्रोन के 7 नए मामलों की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 32
Omicron Alert In Maharashtra: शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कुल 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके चलते राज्य में कुल ओमिक्रोन मामलों का आंकड़ा 17 पर पहुंच गया है।;
Omicron Ccase In Maharashtra: शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कुल 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके चलते राज्य में कुल ओमिक्रोन मामलों का आंकड़ा 17 पर पहुंच गया है। राज्य सरकार के लिए यह आंकड़े चिंता का सबब बनते जा रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र में आज आए इन 7 नए ओमिक्रोन मामलों के चलते देश में ओमिक्रोन मामलों की कुल संख्या 32 हो गयी है। इसके अंतर्गत महाराष्ट्र में 17 मामले, राजस्थान में 9 मामले, गुजरात में 3 मामले, कर्नाटक में 2 मामले और दिल्ली में 1 मामले ओमिक्रोन संक्रमित के दर्ज है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ओमिक्रोन संक्रमित आ रहे लोगों में वायरस के हल्के लक्षण ही देखने को मिले हैं तथा लोगों को अब विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत है जिसमें मास्क लगाना, शारीरिक दूरी रखना, आदि ज़रूरी बातें शामिल हैं।
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री ने ओमिक्रोन को लेकर की बैठक
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल और अन्य अधिकारियों के साथ पुणे में कोरोनावायरस स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें ओमिक्रॉन के बढ़ रहे प्रभाव को लेकर चर्चा की गई। ओमिक्रोन को लेकर लगातार बढ़ रही चिंताओं के कारण उप-मुख्यमंत्रीअजित पवार ने कहा कि राज्य में विदेश लौटने वालों पर नज़र रखी जा रही है और सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए हैं।
इसके अतिरिक्त उप-मुख्यमंत्री ने जानकरी देते हुए कहा कि-"महाराष्ट्र में अबतक हमने विदेशी से आ रहे कुल 4,604 यात्रियों को चिन्हित किया है तथा प्रशासन लगातार उनसे संपर्क कर रहा है और नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल-चाल लिया जा रहा है।"
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।