जम्मू एवं कश्मीर : ग्रेनेड हमले में 4 पुलिसकर्मी सहित 12 घायल

Update:2018-06-04 13:52 IST

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में सोमवार को पुलिस टीम पर किए गए ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मियों और आठ नागरिकों सहित कुल 12 घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, ग्रेनेड में सड़क किनारे विस्फोट हो गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक लड़की भी शामिल है जिसकी हालत गंभीर बताई गई है उसे श्रीनगर अस्पताल में भेजा गया है।

अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि घायलों में स्टेशन स्टाफ ऑफिसर (एसएचओ) गुलजार अहमद और उनका सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

भारत द्वारा पवित्र महीने रमादान के मद्देनजर बिना किसी शर्त के एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद आतंकवादियों का सुरक्षा बलों पर लगातार हमले करना जारी है।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News