सपा घमासान ने दिया विज्ञापन का आइडिया, मुलायम को बुजुर्ग बताते हुए लिखा- कुछ भी हो सकता है भाई

Update:2017-02-26 13:36 IST

लातूर: समाजवादी परिवार की लड़ाई को अब विज्ञापन बाजार में उदाहरण के तौर पर पेश किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सुप्रीमो और अब संरक्षक मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच 'पावर गेम' को लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एलआईसी) ने अपने विज्ञापन के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया है। मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले का है।

क्या है मामला?

ये मामला शहर के अवसा रोड पर स्थित एलआईसी दफ्तर का है। एलआईसी के इस कार्यालय में मुलायम-अखिलेश से जुड़ा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसे देखे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस पर आपत्ति जताते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता राम जेवरे ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन पर शिकायत की। जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या लिखा है पोस्टर में ...

दफ्तर से हटा पोस्टर

दूसरी तरफ, विवाद बढ़ता देख एलआईसी ने लातूर के उस दफ्तर से पोस्टर हटा लिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

क्या है पोस्टर में?

गौरतलब है कि इस पोस्टर में हाल ही में यूपी में मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे तथा यूपी के सीएम अखिलेश यादव के बीच सियासी घमासान को लेकर पंक्तियां लिखते हुए विज्ञापन बनाया गया है। रिटायरमेंट से जुड़े इस विज्ञापन में लिखा गया है कि 'अपने बच्चों पर निर्भर न रहें।' साथ ही, ये भी लिखा गया है कि 'कुछ भी हो सकता है।' इस पोस्टर पर मुलायम और अखिलेश को कार्टून के जरिए दिखाया गया है।

Tags:    

Similar News