वाराणसी: लोकसभा के 2014 के चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने और वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2014 को अस्सी घाट पर फावड़ा चलाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरआत की थी। और एक बार फिर से पीएम मोदी दोबारा काशी में ही फावड़ा चला कर स्वच्छता जनांदोलन को आगे बढ़ाएंगे ।
यह भी पढ़ें...काशी में ‘उत्कर्ष’ ने बदल दी महिलाओं की किस्मत, मोदी ने भी की तारीफ
आज 23 सितंबर को पीएम मोदी ‘स्वच्छता ही सेवा’ के लिए शाहंशाहपुर की मुसहर बस्ती में फावड़ा चलाकर दो गड्ढों वाले शौचालय निर्माण की शुरुआत करेंगे।
गो पूजन करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आज शाहंशाहपुर गांव में पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ करेंगे । यही नहीं पीएम यहां गो पूजन भी करेंगे। दो दिवसीय दौरे पर आये पीएम मोदी पहली बार यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
किसानों को ऋणमाफी प्रमाणपत्र और पीएम आवास बाटेंगे पीएम मोदी
वाराणसी के शाहंशाहपुर में आज 23 सितंबर को पीएम मोदी किसानों को ऋणमाफी का प्रमाणपत्र देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 7000 और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 7500 लाभार्थियों को भी स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें...मोदी ने थपथपाई योगी की पीठ, बोले- शिलान्यास ही नहीं, उद्घाटन भी करते हैं
पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के बाद 12:10 पर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे
आगे की स्लाइड में देखें पीएम मोदी के आज का कार्यक्रम मिनट टू मिनट पीएम का 23 सितम्बर का संभावित कार्यक्रम इस प्रकार:-
23 सितंबर 2017
09:05 डीरेका गेस्ट हॉउस से आराजी लाइन पशुधन केंद्र हेलीपेड के लिए पीएम रवाना
9:35 आराजी लाइन से शंशाहपुर में गौ संरक्षण केंद हेलीपेड पर आगमन
9:40 से 09:50 तक शहंशाहपुर से आराजी लाइन पशुधन केंद्र में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे पीएम
10:00 से 11:30 तक पशुधन केंद्र में किसानों के कर्जमाफी व पी एम आवास का प्रमाणपत्र बाँटेंगे एवं अपना
भाषण भी देंगे।
11:35 पशुधन केंद्र से आराजी लाइन हेलीपैड
11:45 हेलीपैड से एयरपोर्ट रवाना
12:10 एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना
Prev2 of 2Next