PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बातचीत, कहा-रात्रि कर्फ्यू को दुनिया ने स्वीकारा

पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बातचीत, कहा-रात्रि कर्फ्यू को दुनिया ने स्वीकारा

Update: 2021-04-08 14:48 GMT


Live Updates
2021-04-08 15:14 GMT

पीएम ने एक बार फिर दवाई भी कड़ाई भी की बात दोहराई औ कहा कि हम पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना को रोक लेंगे।

2021-04-08 15:14 GMT

युवाओं का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा सभी युवा वर्ग टीकाकरण की जागरूकता के लिए आगे आएं और लोगों तक वैक्सीन लेने की बात को पहुंचाएं। 

2021-04-08 15:14 GMT

उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाना होगा और सख्ती बरतनी होगी। 

2021-04-08 15:14 GMT

पीएम बोले- शुरुआती लक्षण दिखते ही सभी लोग टेस्टिंग जरुर कराएं। बिना लक्षण वालों से कोरोना के फैलने का भी संदेह है।

2021-04-08 15:14 GMT

घबराने की जरुरत नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि कि पॉजिटिविटी रेट बढ़ने से घबराएं नहीं, टेस्ट जरुर कराएं। जब टेस्ट होगा तभी उसका निवारण किया जा सकेगा।

2021-04-08 15:10 GMT

- पीएम ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन की जरुरत नहीं है।

2021-04-08 15:09 GMT

- उन्होंने कहा हमें टेस्टिंग और ट्रैकिंग को बढ़ाना होगा। हमें कैसे भी पॉजिटिविटी रेट को पांच फीसदी से नीचे लाना होगा।

2021-04-08 15:08 GMT

- पीएम मोदी ने कोरोना की जंग में टेस्टिंग पर भी जोर देने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमें शुरुआती लक्षण में ही डॉक्टर के पास जाना होगा।

2021-04-08 15:06 GMT

- बैठक में पीएम ने कहा हमारे पास इस बार महामारी से जंग के लिए सभी उपाय मौजूद हैं। अब हमारे पास वैक्सीन भी है।

2021-04-08 15:05 GMT

- इसके अलावा पीएम ने कोरोना को काबू करने के लिए माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर फोकस जरूरी है। 

Tags:    

Similar News