लखनऊ: भारत देश में ऐसे गॉव है जो अजीबोग़रीब कहानियों और रीति-रिवाजों के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो हमारें देश सबके अलग अलग रीति रिवाज हैं। और एक साथ दो शादिय करना तो गैर क़ानूनी भी हैं वही एक गांव ऐसा भी जहां हर एक आदमी की दो पत्नियां हैं। माना जाता हैं दो पत्नियां रखना कोई शौक नहीं है, बल्कि ऐसा करना इस गांव के लोगों की मजबूरी है।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान में बाड़मेर जिले के देरासर गांव की जहां 70 मुस्लिम परिवार रहते हैं। और उन लोगो का कहना हैं गांव में किसी भी व्यक्ति को पहली पत्नी से संतान नही होती।जिसके लिए उन्हें दूसरी शादी करनी पड़ती हैं। बता दे, ये कोई मज़बूरी नही बल्कि इस गांव की परंपरा हैं जिसके लिए हर आदमी को दूसरी शादी करनी पड़ती हैं।
इस परंपरा को गांव के लोग खुदा की मेहर बताते हैं। गांव में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिन्होंने केवल एक ही शादी की लेकिन उन्हें कभी संतान का सुख नहीं मिल सका। यही वजह है कि इस गांव में हर आदमी की दो शादियां करवाई जाती है। खास बात ये है कि इस गांव में पहली पत्नी को अपने पति की दूसरी पत्नी ये कोई समस्या भी नहीं होती।