Ajab Gajab News: आखिर कंस्ट्रकशन के समय हरे रंग के कपड़े से ही क्यों ढकी जाती है बिल्डिंग, जाने मुख्य कारण
Unknown Fact: बिल्डिंग्स का या अगर कोई भी कंस्ट्रक्शन का काम चलता है तो जाहिर सी बात है वहां पर धूल मिट्टी तो होगी ही, कुछ भी बनाने के लिए सीमेंट का तो इस्तेमाल होता ही है।
Unknown Fact Building: आज के समय में हर काम बहुत फ़ास्ट होता है। चाहे वह घर बनना हो या फिर कोई बिल्डिंग, अब पहले के समय के जैसे इन सबको त्यार करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। सभी ने बिल्डिंग्स बनते तो देखा ही होगा, लेकिन अगर बिल्डिंग पूरी नहीं बनती है तो उस पर हरे रंग का कपड़ा लगा दिया जाता है। वह भी सबने देखा होगा, लेकिन इस हरे रंग के कपड़े को आखिर लगाया क्यों जाता है। इसकी जगह लाल, सफेद कपड़ा भी तो लगा सकते हैं। लेकिन हर जगह इसी कपड़े को इस्तेमाल किया जाता है। बिल्डिंग मटेरियल के साथ-साथ यह हरे रंग का कपड़ा भी उतना ही जरूरी है। जाने वजह
धूल मिट्टी को रोकने के लिए किया जाता है हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल, जाने पूरी बात
बिल्डिंग्स का या अगर कोई भी कंस्ट्रक्शन का काम चलता है तो जाहिर सी बात है वहां पर धूल मिट्टी तो होगी ही, कुछ भी बनाने के लिए सीमेंट का तो इस्तेमाल होता ही है। वह धूल की तरह उड़ता है। जिसकी वजह से आस पास रहने वाले लोगों को इससे बहुत परेशानी होती है। लोगों के लिए ये काफी बड़ी मुसीबत बन जाती है। इससे बचने के लिए हरे रंग के कपड़े से बिल्डिंग को ढक दिया जाता है। ताकि धूल-मिट्टी हवा में उड़ने के बजाय वह रुक जाए, और किसी के घर में ना जाए
हरे रंग के कपड़े का ही इसे ढकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। किसी काले सफेद या लाल कपड़े का उपयोग इसलिए नहीं किया जाता क्योंकि हरा रंग और रंगों की बजाए आसानी से दूर से भी दिख जाता है। वहीं रात के अंधेरे में भी थोड़ी सी लाइट पड़ते ही रिफ्लेक्ट करने लगता है। धुप से भी यह कपड़ा बचाता है। इसलिए बिल्डिंग को हरे रंग के कपड़े से ढका जाता है।