OMG:इस बच्चे की उम्र है 7 साल, इनकम 155 करोड़ सलाना,फोर्ब्स की लिस्ट में पहला नंबर
जयपुर : फोर्ब्स ने टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिस चैनल का नाम है, उसे 7 साल का बच्चा चलाता है। अमेरिका के रहने वाले रेयान (7 साल) का यूट्यूब पर 'रेयान टॉयज रिव्यू' नाम से चैनल हैं, जिस पर वे खिलौनों का रिव्यू करते हैं। सात साल के रियान ने साल 2018 में 22 मिलियन डॉलर यानी 155 करोड़, 30 लाख, 90 हज़ार की कमाई की। रियान ने इस लिस्ट में पहले नम्बर पर आकर कई स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। रियान की मम्मी के मुताबिक रियान को यूट्यूब पर टॉय रिव्यू देखने का बहुत शौक रहा है। एक दिन, उसने मुझसे पूछा कि सारे बच्चे यूट्यूब पर हैं लेकिन मैं क्यों नहीं हूं? उसके बाद में हमने डिसाइड किया कि हम रियान का भी यूट्यूब चैनल खोलते हैं। हम चैनल के लिए सबसे पहला टॉय लेने मार्केट पहुंचे। वहां से रियान ने लेगो ट्रेन चुनी। और बस, तब से अब तक रियान अपने चैनल पर बहुत डेडिकेशन से वीडियोज़ बनाता है। रियान के सबसे पॉपुलर वीडियो को 934,602,459 व्यूज़ मिल चुके हैं। रियान टॉयज रिव्यूज अब इतना पॉपुलर है कि रियान के पास अब खुद की टॉय लाइन लॉन्च कर ली है। रियान के इस लाइन में सबसे पॉपुलर टॉय जायंट मिस्ट्री एग है जिसमें अलग-अलग तरह के टॉयज़ भरे हुए हैं। वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, ‘‘जब रेयान तीन साल का था, तभी यूट्यूब चैनल शुरू करने का ख्याल आया। रेयान छोटी उम्र से ही खिलौनों का रिव्यू करने वाले टीवी चैनल्स देखता था।’’
�
Announcing the highest-paid YouTube stars of 2018: 1. Ryan ToysReview: $22 million
2. Jake Paul: $21.5m
3. Dude Perfect: $20m
— Forbes Entertainment (@ForbesEnt) 3 December 2018
— Eddie Andy (@eddieschwaggs1) 4 December 2018
रेयान टॉयज रिव्यू (Ryan Toys Review) - 22 मिलियन डॉलर (154.84 करोड़ रुपए)
जैक पॉल (Jake Paul) - 21.5 मिलियन डॉलर (151.32 करोड़ रुपए)
ड्यूड परफेक्ट (Dude Perfect) - 20 मिलियन डॉलर (140.74 करोड़ रुपए)
डेन टीडीएम (DanTDM) - 18.5 मिलियन डॉलर (130.21 करोड़ रुपए)
जेफ्री स्टार (Jeffree Star) - 18 मिलियन डॉलर (126.67 करोड़ रुपए)