आलू से बना होटल: खासियत जानकर हो जाएंगे दंग, एक दिन का किराया 15 हजार

इस दुनिया में कुछ ऐसी जगह है जो पर्यटकों को आकर्षित करती है। कभी-कभी कुछ कंपनियां और होटल पर्यटकों के लिए ऐसा काम कर जाते हैं जिसे हम कभी सोच भी नहीं सकते। इन दिनों एक होटल की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसने सभी को चौंका दिया है;

Update:2021-03-06 15:39 IST
आलू से बना होटल

नई दिल्लीः इस दुनिया में कुछ ऐसी जगह है जो पर्यटकों को आकर्षित करती है। कभी-कभी कुछ कंपनियां और होटल पर्यटकों के लिए ऐसा काम कर जाते हैं जिसे हम कभी सोच भी नहीं सकते। इन दिनों एक होटल की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसने सभी को चौंका दिया है

आखिर क्या है इस वायरल तस्वीर में-

वैसे क्या आप ने कभी किसी आलू से बना होटल देखा है अगर नहीं तो चलिए हम आप को एक अनोखा होटल देखते हैं जो सभी को आश्यर्य में डाल दिया है। दरअसल आलू से बना होटल अमेरिका का है। यह अनोखा होटल 400 एकड़ में बना है। आप को बता दें कि मैदान के बीचों बीच एक बड़ा आलू रखा गया है लेकिन यह आलू नहीं है बल्कि यह सीमेंट, कंक्रीट और स्टील से बना एक छोटा सा होटल है इस होटल को आलू का आकार बनाया गया है। जो पर्यटकों को लुभा रही है।

क्या है आलू जैसा दिखने वाला होटल का नामः

बताते चलें कि इस होटल का नाम आयडाहो पोटेटो होटल है। यह होटल दुनिया का अनोखा होटल है जहां लोग इस होटल में जाना पसंद कर रहे हैं।

तस्वीर देखेंः

ये भी पढ़ेंःTadap: बॉलीवुड खिलाड़ी ने लॉन्च किया पोस्टर, दिखेगा Love Story का कड़क अंदाज

आइए देखें क्या है इस होटल में व्यवस्थाएं-

दुनिया के सबसे अजीबों गरीब इमारत में यह होटल इन दिनों सुर्खियों में है। आप को बता दें कि जैसे ही आप इस आलू के अंदर जाएंगे अंदर का नजारा देख आप दंग रह जाएंगे। इस होटल में दो लोगों के रूकने के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस होटल में एक बड़ा बेड और टॉयलेट है। हालांकि इस होटल का एक दिन का किराया 200 डॉलर है।

देखें सुविधाएंः

ये भी पढ़ेंःकुत्ते की वफादारी के कायल हो जाएंगे आप, देखें विकलांग मालिक का कैसे बना सहारा

क्या है इसके पीछे का राजः

आप को बता दें कि अमेरीकी राज्य आयडाहो आलू उत्पादन के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। आयडाहो की जलवायु आलू की खेती के लिए बहुत अनुकूल है। इस जगह पर आलू की पैदावर अन्य जगहों से काफी बेहतर होती है। यहीं कारण है कि एयरबर्न ने आलू की आकृति वाला एक होटल बनाया।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

 

Tags:    

Similar News