ओटावा: ये जरुरी नहीं कि जब इंसान खाली हो तब कुछ खुराफाती ही करे। अब कनाडा के रहने वाले रॉबर्ट बेजाऊ को ही देख लीजिए। रॉबर्ट को रिटायर हुए 10 साल हो चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए करीब 40,000 प्लास्टिक की बोतलों से एक इमारत बना डाली।
इसला कोलोन के ट्रॉपिकल इलाके में बनाई इमारत
ये ईमारत रॉबर्ट ने पनामा में इसला कोलोन के ट्रॉपिकल इलाके में बनाई है। दरअसल, यहां समुंदर की लहर से काफी तादाद में कचरा बहकर आ जाता है। इस कचरे में तकरीबन 15 लाख प्लास्टिक की बोतले भी बहकर आती हैं। इसलिए रिटायर होने के बाद रॉबर्ट पनामा शिफ्ट हो गये और यहां एक वॉलंटियर प्रोग्राम से जाकर जुड़ गए।
पानी के टंकियो से होती है गांव व घर की पहचान, जानिए इसके बारे में
इस वॉलंटियर प्रोग्राम से जुड़ने के बाद रॉबर्ट ने कचरे के साथ काम करना शुरू किया। इस दौरान रॉबर्ट ने सिर्फ पानी वाली बोतलों को इकट्ठा किया और इससे एक इमारत बनाने का काम शुरू किया। जब ये इमारत बनकर तैयार हो गई, तब सभी लोग काफी हैरान हो गए।
खास खबर: राजस्थान के इस हिंदू परिवार के पास है दुनिया की सबसे छोटी कुरान
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस इमारत के निर्माण के लिए सिर्फ पानी की बोतलों का इस्तेमाल क्यों किया तो उन्होंने बताया कि बाकी बोतलों के मुकाबले ये बोतलें आग नहीं पकड़ती क्योंकि इसमें तेल नहीं होता।
रॉबर्ट द्वारा तैयार की गई इस इमारत को आप देखेंगे तो आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे क्योंकि रॉबर्ट ने इसकी संरचना पिंजरे जैसी की है। इसको तैयार करने के लिए रॉबर्ट ने स्टील के ढांचे और तारों का इस्तेमाल भी किया है। साथ ही, इसपर सीमेंट की परत भी चढ़ाई है।