Ram Mandir: नियति ने तय कर लिया था कि अयोध्या में श्रीराम का मंदिर अवश्य बनेगा : लालकृष्णय आडवाणी

Ayodhya Ram Mandir: वैचारिक विषयों की मासिक पत्रिका "राष्‍ट्रधर्म’ के विशेषांक हेतु अपने मनोभाव को प्रदर्श‍ित करते हुये एक लेख ‘श्रीराममंदिर : एक दिव्‍य स्‍वप्‍न की पूर्ति’ राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई रथ यात्रा के सारथी रहे लाल कृष्ण आडवाणी ने काफी कुछ बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दस हजार किलोमीटर की यात्रा में आडवाणीजी के थे सहयोगी, अब होंगे विग्रह की प्राण प्रतिष्‍ठा के साक्षी।

Written By :  Neeraj Tiwari
Update:2024-01-17 15:25 IST

श्रीराममंदिर: एक दिव्‍य स्‍वप्‍न की पूर्ति: Photo- Social Media

Ayodhya Ram Mandir: वैचारिक विषयों की मासिक पत्रिका "राष्‍ट्रधर्म’ के विशेषांक हेतु अपने मनोभाव को प्रदर्श‍ित करते हुये एक लेख ‘श्रीराममंदिर : एक दिव्‍य स्‍वप्‍न की पूर्ति’ राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई रथ यात्रा के सारथी रहे लाल कृष्ण आडवाणी ने काफी कुछ बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दस हजार किलोमीटर की यात्रा में आडवाणीजी के थे सहयोगी, अब होंगे विग्रह की प्राण प्रतिष्‍ठा के साक्षी।

अयोध्‍या में श्रीरामलला मंदिर का संकल्‍प अब अपनी परिणति के अंतिम पायदान पर है। इस भव्‍य संकल्‍प को जमीन पर उतारते हुये जन-जन की आस्‍था में सामुद्र‍िक मंथन का श्रेय कई रामभक्‍तों को जाता है। उन्‍हीं में एक नाम है भाजपा के पूर्व सांसद एवं राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालकृष्‍ण आडवाणीजी का। उनकी रथयात्रा ने पूरे देश में रामभक्‍तों की दबी आस्‍था को जगाने का कृत किया था। वे अब 22 जनवरी को अयोध्‍या पहुंचकर श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा देखने के लिये आतुर हैं। वे इस पल को लाने, रामलला का भव्‍य मंदिर बनवाने और उनका संकल्‍प पूर्ण कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को भी बधाई दे रहे हैं। इस बात की पुष्‍ट‍ि उन्‍होंने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) की वैचारिक विषयों की मासिक पत्रिका ‘राष्‍ट्रधर्म’ के सम्‍पादक से की है। पत्रिका के विशेषांक हेतु वे अपने मनोभाव को प्रदर्श‍ित करते हुये एक लेख ‘श्रीराममंदिर : एक दिव्‍य स्‍वप्‍न की पूर्ति’ में इसकी चर्चा की है।लंबे राजनीतिक अवकाश के बाद आडवाणीजी का यह भावुक लेख राम काज में जुटे सभी को खासा प्रभावित करेगा।

Photo- Social Media

आडवाणीजी अपनी रथयात्रा के अविस्‍मरणीय पल को याद करते हुये कहते हैं कि रथयात्रा को आज करीब 33 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। 25 सितंबर, 1990 की सुबह रथयात्रा आरम्‍भ करते समय हमें यह नहीं पता था कि प्रभु राम की जिस आस्‍था से प्रेरित होकर यह यात्रा आरम्‍भ की जा रही है, वह देश में आंदोलन का रूप ले लेगा। उस समय वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सहायक थे। वे पूरी रथयात्रा में उनके साथ ही रहे। तब वे ज्‍यादा चर्चित नहीं थे। मगर राम ने अपने अनन्‍य भक्‍त को उस समय ही उनके मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये चुन लिया था। आडवाणीजी स्‍वयं भी ऐसा मानते हैं कि उनकी राजनीतिक यात्रा में अयोध्‍या आंदोलन सबसे निर्णायक परिवर्तनकारी घटना थी, जिसने उन्‍हें भारत को पुन: जानने और इस प्रक्रिया में अपने आपको भी फिर से समझने का अवसर दिया है।

Photo- Social Media

अपनी यात्रा सम्‍बंधी संघर्षगाथा के संदर्भ में वे कहते भी हैं कि रथ आगे बढ़ रहा था और उसके साथ ही जनसैलाब भी जुड़ता जा रहा था। जनसमर्थन गुजरात से बढ़ता हुआ महाराष्‍ट्र में व्‍यापक हो गया और उसके बाद के सभी राज्‍यों में भी उत्‍तरोत्‍तर बढ़ता जा रहा था। यात्रा में ‘जय श्रीराम’ व ‘सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे’ के गगनभेदी नारे गूंजते रहते थे। उन्‍होंने लेख के माध्‍यम से कहा है, ‘रथयात्रा के समय ऐसे कई अनुभव हुये जिन्‍होंने मेरे जीवन को प्रभावित किया। सुदूर गांव के अंजान ग्रामीण रथ देखकर भाव-विभोर होकर मेरे पास आते। वे प्रणाम करते। राम का जयकारा करते और चले जाते।’ यह इस बात का संदेश था कि पूरे देश में राम मंदिर का स्‍वप्‍न देखने वाले बहुतेरे हैं। वे अपनी आस्‍था को जबरन छिपाकर जी रहे थे। 22 जनवरी, 2024 को मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के साथ ही उन ग्रामीणों की दबी हुई अभिलाषा भी पूर्ण हो जायेगी।

इसके अतिरिक्‍त वे यह भी कहते हैं कि कोई भी घटना अंतत: वास्‍तविकता में घटित होने से पहले व्‍यक्‍त‍ि के मन-मस्तिष्‍क में आकार लेती है। उस समय मुझे लग रहा था कि नियति ने यह निश्‍चित कर लिया है कि एक दिन अयोध्‍या में श्रीराम का एक भव्‍य मंदिर अवश्‍य बनेगा। बस, अब केवल समय की बात है।

Photo- Social Media

वे पत्र‍िका के सम्‍पादक से कहते भी हैं, ‘रथयात्रा आरम्‍भ होने के कुछ दिनों बाद ही मुझे इसका अनुभव हो गया था कि मैं तो मात्र एक सारथी था। रथयात्रा का प्रमुख संदेशवाहक स्‍वयं रथ ही था और पूजा के योग्‍य इसलिये था क्‍योंकि वह श्रीराम मंदिर के निर्माण के पवित्र उद्देश्‍य की पूर्ति के लिये उनके जन्‍मस्‍थान अयोध्‍या जा रहा था।’ वे इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद करते हैं। प्राण प्रतिष्‍ठा के भव्‍य आयोजन में वे उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं।

आज जब चंद दिनों के बाद ही देश श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा का साक्षी बन रहा तब आडवाणीजी इस संदर्भ में कहते हैं, ‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा करेंगे तब वे हमारे भारतवर्ष के प्रत्‍येक नागरिक का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। मेरी प्रार्थना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को श्रीराम के गुणों को अपनाने के लिये प्रेरित करेगा।’

Photo- Social Media

विदित हो कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) एवं विश्‍व हिन्‍दू परिषद (विहिप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर का निर्माण शुरू करने का संकल्‍प कर चुकी थी। उसने 30 अक्टूबर, 1990 को नियत तिथि घोषित भी की थी। इसी संकल्‍प के साथ आडवाणीजी ने 25 सितंबर, 1990 से 30 अक्टूबर के बीच सोमनाथ से अयोध्या तक 10 राज्यों से गुजरते हुये राम नाम की धुन का बीज जन-जन में ‘बो’ दिया। 10 हजार किलोमीटर की रथयात्रा ने देश में दबी हुई हिन्‍दुत्‍व की आस्‍था को जगा दिया था। आज उसी अयोध्‍या में रामलला विराजित होने जा रहे हैं। उसी रथयात्रा को निकालने वाले आडवाणीजी अब अयोध्‍या में अपने उसी 33 वर्ष पुराने स्‍वप्‍न को पूर्ण होते देखने के लिये आतुर हैं।

(साभार राष्ट्र धर्म।)

Tags:    

Similar News