पंजाब में सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बरनाला में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले कहा, पार्टी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने संगरूर, फरीदकोट, होशियारपुर, अमृतसर और आनंदपुर साहिब में अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं ।;
बरनाला : दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बरनाला में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले कहा, पार्टी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ये भी देखें :पीएम मोदी ने बूथ वर्कर्स को पुचकारा, विपक्ष को धमकाया और हिसाब बराबर
आम आदमी पार्टी ने संगरूर, फरीदकोट, होशियारपुर, अमृतसर और आनंदपुर साहिब में अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं ।
ये भी देखें :ऐतिहासिक फैसला: इस बार कुंभ में होगी कैबिनेट मीटिंग, मंत्री लगायेंगे संगम में डुबकी
आपको बात दें, पार्टी अपने दो सांसद, धरमवीरा गांधी और हरिंदर खालसा को निलंबित कर चुकी है। जबकि भगवंत मान को संगरूर और साधु सिंह को फरीदकोट से एक बार फिर मैदान में उतारा है। जबकि राज्य में पार्टी का चेहरा माने जाने वाले विधायक सुखपाल सिंह खैरा, एच.एस. फुल्का और बलदेव सिंह पार्टी छोड़ चुके हैं।