अमानतुल्ला खान, समर्थकों पर व्यक्ति से मारपीट का मामला दर्ज

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि आप समर्थकों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की है क्योंकि वह खान एवं उनकी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहा था।;

Update:2019-05-14 09:07 IST

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ यहां जामिया नगर में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी देंखे:कोलकाता में आज स्मृति इरानी करेंगी 2 रैलियां, पहली रैली जाधवपुर यूनिवर्सिटी गेट पर शाम 4 बजे

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि आप समर्थकों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की है क्योंकि वह खान एवं उनकी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहा था।

उन्होंने कहा कि शख्स ने पुलिस को बताया कि खान घटना के वक्त वहां मौजूद थे।

ये भी देंखे:आज कोलकाता में सियासी घमासान, अमित शाह शाम 4 बजे करेंगे रोड शो

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है जब शहर में मतदान समाप्त हो गया था।

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News