अखिलेश के ट्वीट पर BJP ने दिलाई इस हत्याकांड की याद

Update: 2018-07-10 11:58 GMT

लखनऊ : माफिया डॉन मुन्ना बजंरगी की बागपत जेल में हुए मर्डर पर राजनीति शुरू हो गई हैपूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए वहीं जवाब में बीजेपी की तरफ से उन्हें सपा शासनकाल में हुई विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या की याद दिलाई है



अखिलेश ये बीजेपी पर कसा ये तंज

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड को लेकर अखिलेश ने ट्वीट पर बीजेपी के खिलाफ तंज कसते हुए लिखा, 'आज यूपी में न तो कानून बचा है न व्यवस्था. हर तरफ दहशत का वातावरण है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं, कि वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं ये सरकार की विफलता है प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है. प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा'

बीजेपी ने पलटकर दिया ये जवाब

अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘सपा सरकार में विधायक कृष्णानंद राय की बर्बर हत्या हुई’ तब आप और आपकी पार्टी मुख्तार जैसे हत्यारोपियों के साथ खड़ी दिखीआज कृष्णानंद का हत्यारा मारा गया तो आप विचलित हैं. आपकी ही पार्टी ने यूपी को मुख्तार, अतीक, मुकीम जैसे अपराधी दिए हैं. अब इन अपराधियों का इलाज हो रहा है तो आप परेशान हैं



डीजीपी ने सुरक्षा में चूक मानने से किया इनकार

जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में मंगलवार को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि मुन्ना बजरंगी को झांसी जेल से बागपत जेल भेजने के दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती गई

ओपी सिंह ने कहा, बजंरगी को सुरक्षा मुहैया कराए जाने में यूपी पुलिस की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है डीजीपी ने कहा कि झांसी से बागपत तक बजरंगी को ले जाने के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का घेरा उसके इर्द-गिर्द था उसे सुरक्षित बागपत जेल पहुंचा दिया गया था उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कोई भी दोषी बच नहीं पायेगा. वहीं सीएम के निर्देश पर यूपी के जेलों की सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी रेड कर रहे है

सीएम दे चुके है न्याययिक जांच के आदेश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं योगी ने कहा, 'जेल में हुई हत्या बहुत गंभीर मामला है मामले की गहराई से जांच होगीदोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Similar News