CM योगी की जनसभा में पुलिसवालों ने जमकर रौंदा 'सबका साथ-सबका विकास'

Update: 2017-11-23 02:00 GMT

वाराणसी : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को वाराणसी में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधि‍त किया। चुनावी माहौल है, यह सब तो चलता रहता है। लेकिन हम आपको कुछ और बताने वाले हैं। आपको याद तो होगा ही विधानसभा चुनावों के समय बीजेपी ने नारा गढ़ा था.. 'सबका साथ और सबका विकास'। जी सही पकड़े! वही जिसे सुन आप ने यूपी में कमल खिला दिया। उसकी ऐसी दुर्गति हुई की अब पुलिस वाले भी कुछ बोलने से बच रहे हैं। अब आप सोचने लगे होंगे कि ये नारे की दुर्गति में पुलिस कहां से आ गई। तो जनाब बिना किसी भूमिका के आगे पढ़ लीजिए...

ये भी देखें:गुस्ताखी माफ! राहुल बाबा राजनीति करनी है, तो इमोशंस से खेलना अपनी दादी से सीखो

रामनगर में सीएम योगी जनसभा में आने वाले थे। मंच से ऐलान भी हो गया। इसी दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस वाले 'सबका साथ और सबका विकास' के बैनर को पैरों तले रौंदते आगे निकलते नजर आए। एक-दो पुलिसकर्मी नहीं वहां से जो भी पुलिसवाला निकला उसने सबके विकास पर जूता जरुर रखा। किसी पुलिसवाले ने बैनर को किनारे रखने के बारे में नहीं सोचा। वहीं जब कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे देखा तो उठा के किनारे रखा।

Tags:    

Similar News