क्या बसपा का वोट बैंक खसका, लगता है हाथी की घंटी बज गई है

Update: 2018-01-15 15:16 GMT

हरदोई : अपने वोट बैंक को लेकर देश भर में मशहूर बहुजन समाज पार्टी इन दिनों शायद बदहाली के दौर से गुजर रही है। क्योंकि बसपा सुप्रीमो मायावती के 62 वें जन्मदिन पर महज तीन सौ की भीड़ के अलावा बसपाई इकट्ठा ना हो सके। जबकि प्रदेश से बसपा की सरकार जाने के बाद भी जब भी बसपा का कोई कार्यक्रम हुआ उस में हजारों की भीड़ जुटती रही। जनसैलाब दिखता रहा। मैदान भरा नजर आता रहा। लेकिन इस बार न जाने ऐसा क्या हुआ कि खुद बसपा सुप्रीमो मायावती के 62वें जन्मदिन पर लोगों की भीड़ गायब सी हो गई।

ये भी देखें : जो दलितों को राजनीति में बड़ी ताकत बना दे, सो मायावती होए !

हरदोई के गांधी मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित मौजूदा तीन चेयरमैन सहित तमाम बड़े-बड़े नेता मौजूद रहे। लेकिन बसपा समर्थक नजर नहीं आए।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह इस मैदान में तकरीबन 500 कुर्सियां डाली गई थी। लेकिन आधी कुर्सियां भी न भर सकी। बसपा के इस खिसके वोट बैंक को लेकर स्थानीय नेताओं में खलबली जरूर मची हुई थी। जहां जन सैलाब इसे भर देता था। आज के इस कार्यक्रम में मैदान का एक छोटा सा टुकड़ा भी भर न सका। इसके पीछे क्या वजह है इस पर पार्टी के लोग विचार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News