एक्शन में महाराज: योगी ने महाराजगंज में किए 11 अफसर निलंब‌ित, 7 का तबादला

पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के बीच ऐलान किया था कि अब सिर्फ एक्शन होगा। इस एक्शन की शुरुआत सीएम योगी ने महाराजगंज दौरे से शुरू कर दी है।

Update: 2017-08-10 14:31 GMT
एक्शन में महाराज: योगी ने महाराजगंज में किए 11 अफसर निलंब‌ित, 7 का तबादला

गोरखपुर/महाराजगंज : पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के बीच ऐलान किया था कि अब सिर्फ एक्शन होगा। इस एक्शन की शुरुआत सीएम योगी ने महाराजगंज दौरे से शुरू कर दी है। सीएम ने गुरुवार (10 अगस्त) को कार्य में लापरवाही के आरोप में 11 अफसरों को निलंबित कर दिया, वहीं 7 के तबादले का फरमान सुनाया।

जानकारी के अनुसार, सीएम ने विनोद कुमार राव एसओ पुरंदरपुर, चंद्रेश यादव एसओ फरेंदा, गिरीश चंद्रा श्रीवास्तव एसडीएम, एसडीएम नौतनवा, डॉक्टर ठाकुर शैलेष कुमार सिंह कैजुअलटी मेडिकल ऑफिसर, संजय श्रीवास्तव बीडीओ, रव‌ि स‌िंह एएओ बेसिक, मोहम्मद मुज्जिमिल जिला कृष‌ि अध‌िकारी, बीएन ओझा ईएक्सईएन पीडब्लूडी, डॉक्टर अरशद कमाल, डॉक्टर वाजपेई को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें .... CM योगी बोले- हमारा प्रयास अगले साल गोरखपुर एम्स में शुरू हो जाए ओपीडी

इन सात अधिकारियों के तबादले किए गए

जिन सात अधिकारियों के तबादले किए गए, उनमें अशोक कुमार मौर्य डीसी एनआरएलएम, गायत्री देवी प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह एएमए एसओ, अतिमत तिवारी डीएसओ, सुधीर कुमार सिंह एसओ पनियारा, श्रीकांत राई एसओ श्यामदेरवा, रमाकांत यादव एसओ कोठीमार शामिल हैं।

क्या बोले सीएम ?

सीएम योगी ने कहा कि चार महीने बाद भी ये अधिकारी सुधर नहीं रहे थे। कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने जिले में 4 महीने से गायब चल रहे सभी डॉक्टरों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए। इसके साथ ही सीएम ने निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों से जांच के बाद रिकवरी के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि जांच के बाद लापरवाही मिलने पर सैलरी रिकवरी भी हो।

Similar News