बाहुबली मुख्तार अंसारी को निर्दोष बताने पर मायावती के खिलाफ आपराधिक अवमानना याचिका दाखिल

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मायावती के बयान को आधार बनाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में आपराधिक अवमानना याचिका दाखिल की गई है।

Update: 2017-02-02 16:43 GMT
बाहुबली मुख्तार अंसारी को निर्दोष बताने पर मायावती के खिलाफ याचिका दाखिल

इलाहाबाद: बाहुबली मुख्तार अंसारी के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मायावती के बयान को आधार बनाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में आपराधिक अवमानना याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर 13 फरवरी को महाधिवक्ता कार्यालय में बहस होगी।

याचिकाकर्ता मऊ निवासी अशोक सिंह की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि उनके भाई अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना की साल 2009 में हत्या कर दी गई थी। साल 2010 में इस हत्या के गवाह राम सिंह मौर्या और सरकारी गनर सतीश सिंह की भी हत्या कर दी गई। दोनों ही मामलों में मुख्तार अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई। दोनों मर्डर केस के ट्रायल चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... अंसारी बंधु BSP में शामिल, मुख्तार मऊ सदर तो घोसी सीट से अब्बास होंगे प्रत्याशी

क्या है मामला ?

-बता दें बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीते 25 जनवरी को मुख्तार अंसारी को बसपा में शामिल किया।

-जिसके बाद मायावती ने कहा कि मुख्तार अंसारी अपराधी नहीं है, उनकी छवि खराब की गई है।

-याचिकाकर्ता ने मायावती के इस बयान को कोर्ट की अवमानना का आधार बनाते हुए आपराधिक अवमानना की याचिका दाखिल की है।

-याचिकाकर्ता का कहना है कि बसपा सुप्रीमो ने जानबूझकर कोर्ट की अवमानना की है।

-बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्जनों केस कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद उन्हें निर्दोष बताया है।

Tags:    

Similar News