बलरामपुर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जेएनयू के मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा, '' देश की एकता और अखंडता को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। जेएनयू में जिन्होंने देश विरोधी नारे लगाए हैं, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा''
If anyone shouts anti India slogan & challenges nation's sovereignty & integrity while living in India, they will not be tolerated or spared
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) February 12, 2016
Whatever has happened in JNU is extremely unfortunate. I have instructed Delhi CP to take strong action against the anti-India elements
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) February 12, 2016
और क्या गृहमंत्री ने ?
- अमेरिकी जेल में बंद हेडली के बयान के बाद बेनकाब हुआ पाकिस्तान
- 26/11 हमले के गुनाहगारों पर पाकिस्तान करे कार्रवाई
- हेडली लाया दुनिया के सामने आया पाकिस्तान का सच
- स्कूलों में अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत पढ़ना भी हो अनिवार्य
गिरफ्तार हुआ जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष
- जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
- कन्हैया को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
- दिल्ली पुलिस इस मामले में 8 अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
क्या है जेएनयू मामला?
- जेएनयू में मंगलवार को कुछ छात्रों ने संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाई थी।
- इतना ही नहीं उन्होंने देश विरोधी नारे भी लगाए गए थे।
- स्टूडेंट्स ने अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के को-फाउंडर मकबूल भट की याद में प्रोग्राम आयोजित किया था।
- स्टू़डेंट्स ने गो बैक इंडिया, कश्मीर की आजादी तक जंग रहेगी, भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी जैसे नारों लगाए।
- जब एबीवीपी के छात्रों ने इसका विरोध किया तो ये छात्र उनसे भी भिड़ गए।