आजम बोले : डीएम की कोठी के चारो तरफ होनी चाहिए शराब की दुकान

Update: 2017-04-05 14:04 GMT

रामपुर : सपा नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान ने शराबबंदी पर उंगली उठाते हुए कहा, कि 80 प्रतिशत दुकान नेताओं ने या तो अपने नाम पर है या अपनों के नाम पर ले रखी हैं। महिलाओं के विरोध करने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वो यह विरोध कर रही है, की इनको खोलने की जगह गलत है। इबादतगाहो के पास स्कूलों के पास ऐसी जगहों पर नहीं होने चाहिए।

ये भी देखें :अमर सिंह ने खुद को बताया वेश्या, कहा- सपा में लोग मेरा भोग करते थे लेकिन सामाजिक मान्यता नहीं थी

पूर्व मंत्री ने राय दी कि शराब की दुकानें डीएम की कोठी के चारो तरफ होनी चाहिए। एसपी की कोठी के चारो तरफ होनी चाहिए। सीएमओ की कोठी के चारो तरफ होनी चाहिए। कमिशनर, आईजी और डीआईजी की कोठियों की दीवारों से लगे हुए शराब खाने अगर होंगे तो उनकी भी हिफाज़त होगी, और शराब लेने वाले भी वही लोग आयेंगे जो घर लेजाकर पीने वाले होंगे, बवाली नहीं। इससे ज़्यादा सुरक्षित जगह नहीं हो सकती ।

उन्होंने कहा शराब अगर बंद करना है तो सबसे पहले बड़े कारखाने बंद होना चाहिये। उसके बाद छोटे कारखाने बंद होना चाहिए।

 

Tags:    

Similar News