लोकसभा उपचुनाव: सभी प्रत्याशियों ने डाला वोट, कहा- हमारी जीत सुनिश्चित

लोकसभा उपचुनाव में आज मतदान हो रहा है। शहर की जनता इस मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। वहीं प्रत्याशी भी अपने मतों का प्रयोग करने में पीछे नहीं है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं।

Update: 2018-03-11 06:37 GMT

गोरखपुर: लोकसभा उपचुनाव में आज मतदान हो रहा है। शहर की जनता इस मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। वहीं प्रत्याशी भी अपने मतों का प्रयोग करने में पीछे नहीं है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं।

ऐसे में देखना होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा की सीट किसके खाते में जाती है और किस के सर पर जीत का सेहरा सजता है।

- सीएम योगी ने खुद इस सीट पर अपनी पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ कई रैलियां की थी।

- वहीं प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों ने भी गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था।

गोरखपुर लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कैंपियरगंज विधानसभा स्थित जंगल भवन इंटर कॉलेज पोटलिया में वोट डाला। उनका कहना है कि हमारी जीत से सत्ताधारी दल घबरा गए हैं और गोरखपुर की जनता पिछले 25 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ कर हमें ही जाताएगी।

- वहीं भाजपा से प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल ने गंगोत्री देवी महिला स्नातकोत्तर विद्यालय में अपना वोट डाला।

-उन्होंने कहा कि हम रिकॉर्ड मतों से यह चुनाव जीत रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में गोरखपुर की जनता की सेवा करूंगा और जो भी जरूरत होगी उसे झोली फैला कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग लूंगा।

- उन्होंने कहा कि गोरखपुर का चौमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

- शहर के सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने अपने मत का प्रयोग किया।

- अपने परिवार के साथ आए शिव प्रताप शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम गोरखपुर ही नहीं फूलपुर लोकसभा सीट भी रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं।

- केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों पर जनता हमें वोट दे रही है।सपा बसपा का गठजोड़ इस चुनाव में धरा का धरा रह जाएगा और BJP जीत का सेहरा पहनेगी।

Similar News