हार से तिलमिलाई मंत्री के बोल, 'जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें रुला न दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस'

शिवराज सरकार में महिला एवं बालविकास मंत्री रहीं अर्चना चिटनीस अपनी हार से इतना तिलमिलाई हैं कि वो कह रहीं है कि, जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं, वो पछताएंगे। पूर्व मंत्री चिटनीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Update:2018-12-14 10:14 IST

भोपाल: शिवराज सरकार में महिला एवं बालविकास मंत्री रहीं अर्चना चिटनीस अपनी हार से इतना तिलमिलाई हैं कि वो कह रहीं है कि, जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं, वो पछताएंगे। पूर्व मंत्री चिटनीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वादे ही बन गये गले की फ़ांस

बताया जा रहा है कि अर्चना चिटनीस ने बुधवार रात शहर के कमल चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया था, यह वीडियो उसी सभा का है।



मंत्री रहीं अर्चना चिटनीस द्वारा दिए गए विवादित बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने उन्हें उनके बयान पर घेर लिया है। मामला चर्चा में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्‍ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट करके अर्चना चिटनीस द्वारा दिए गए विवादित बयान की निंदा की।

ये भी पढ़ें -कांग्रेस की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ वापसी

हालांकि पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने वीडियो के वायरल होने के बाद अपनी सफाई भी दी है।चिटनीस का कहना है कि धमकी नहीं, मैंने तो प्यार से सेवा करने की बात की थी, जिसको गलत समझ लिया गया। मेरी बात को अधूरा ही लिया गया है, बाकी हिस्सा एडिट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, 4 हजार 337 वोट ने शिवराज को किया सत्ता से दूर

गौर तलब हो कि बुरहानपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती है। इस बार मंत्री अर्चना चिटनीस इसी सीट से खड़ी हुई थीं। लेकिन, चुनावी लड़ाई में उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह ने 5120 वोटों से मात दे दी।

Tags:    

Similar News