ओवैसी पर ममता वार! बोल दी ऐसी बात कि लग जाएगी मिर्ची

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2020 के अंत में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में ममता बनर्जी बीजेपी से मुकाबले के लिए अब हिंदू कार्ड खेल रही हैं। दरअसल कूचबिहार में हिंदू वोटरों की संख्या ज्यादा है और तृणमूल कांग्रेस की नजर इसी वोट बैंक पर है।

Update: 2019-11-19 07:18 GMT

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने पहली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एमआईएम) का नाम लिए बिना उन्होंने इस पर निशाना साधा है।

बता दें कि ममता बनर्जी ने बीजेपी से मुकाबले के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 'अल्पसंख्यक कट्टरता' के प्रति लोगों को सचेत किया है।

ये भी पढ़ें— अलीगढ़ का नाम बदलने की तैयारी, यहां जानें क्या होगा नया नाम

उन्होंने कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एमआईएम) पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं देख रहा हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं। इनका ठिकाना हैदराबाद में है। आप लोग इन पर ध्यान मत दें।' इस बैठक के बाद ममता बनर्जी कूचबिहार स्थित मदन मोहन मंदिर गईं और प्रार्थना की। यहां से वह राजबाड़ी ग्राउंड में आयोजित रास मेला में भी शिरकत करने पहुंचीं।

ममता अपना रही हिंदू कार्ड

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2020 के अंत में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में ममता बनर्जी बीजेपी से मुकाबले के लिए अब हिंदू कार्ड खेल रही हैं। दरअसल कूचबिहार में हिंदू वोटरों की संख्या ज्यादा है और तृणमूल कांग्रेस की नजर इसी वोट बैंक पर है।

ये भी पढ़ें—राजनीति का अखाड़ा बना बीएचयू, अब सावरकर की प्रतिमा पर फेंकी गई स्याही

Tags:    

Similar News