अच्छा होता अगर तीन तलाक पर मुस्लिम लॉ बोर्ड खुद ही एक्शन लेता : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने तीन तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि अब केंद्र सरकार को तय समय सीमा के अंदर कानून बनाना चाहिए।

Update: 2017-08-22 11:40 GMT
अच्छा होता अगर तीन तलाक पर मुस्लिम लॉ बोर्ड खुद ही एक्शन लेता : मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने तीन तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि अब केंद्र सरकार को तय समय सीमा के अंदर कानून बनाना चाहिए। तीन तलाक की आड़ में मुस्लिम महिलाओं का सालों से शोषण और उत्पीड़न हो रहा था।

यह भी पढ़ें .... 3 तलाक से मिली आजादी, SC ने कहा- असंवैधानिक, सरकार बनाए कानून

मायावती ने यह भी कहा कि यह अच्छा होता यदि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड खुद ही पूरी तत्परता से तीन तलाक के मामले में एक्शन लेता, पर इस बुराई की रोकथाम के लिए ऐसा नहीं हुआ। इस कारण ही सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा।

यह भी पढ़ें .... #TripleTalaq: मोदी बोले- मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा बराबरी का हक

मायावती ने कहा कि सभी को मुस्लिम महिलाओं के हित में सुप्रेम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए। बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए इस पर 6 महीने की रोक लगा दी है और कहा केंद्र सरकार इस मसले पर संसद में कानून बनाए।

Similar News