केंद्र की नई गाइडलाइन पर नीतीश ने दिया ये बयान, तेजस्वी ने कहा- अब बहाना नहीं

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन किया है। इस बीच गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों-छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोग अपने घर लौट सकेंगे।;

Update:2020-04-29 23:50 IST

पटना: कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन किया है। इस बीच गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों-छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोग अपने घर लौट सकेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आवागमन को केंद्र के जरिए दी गई छूट का स्वागत किया। बता दें कि 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मुख्यमंत्रियों की बैठक में नीतीश कुमार ने यह मुद्दा उठाया था।

यह भी पढ़ें...खट्टर बोले: सीमाएं सील करना जायज, दिल्ली से कोरोना हरियाणा में नहीं घुसने देंगे

नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार का आग्रह माना, इसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों, श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। बिहार ने हमेशा केंद्र की गाइडलाइन का पालन किया है।

तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई बहाना नहीं है। उन्हें प्रवासी कामगारों और छात्रों को बिहार वापस लाने की दिशा में काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें...कोरोना: जिले में 290 क्लीनिक व निजी नर्सिंगहोम चल रहे, लेकिन मददगार नहीं

इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि केंद्र की सरकार को अप्रवासियों के लिए नीति बनाने की जरूरत है। केंद्र सरकार के लॉकडाउन नियमों का अनुपालन किया जा रहा है और जब तक गाइडलाइन के नियमों में परिवर्तन नहीं होगा, तब तक दूसरे राज्यों से अप्रवासियों का आना संभव नहीं हो पाएगा।

नई गाइडलाइन पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का आग्रह था और उस पर केंद्र सरकार ने सकारत्मक निर्णय लिया है। इससे बड़ी संख्या में दूसरे राज्य में फंसे हुए बिहार आने को इक्छुक प्रवासी मजदूरों, छात्र और अन्य लोगो को आने में सुविधा होगी और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें...चिदंबरम ने सरकार के इस फैसले का किया स्वागत, कहा- चलाई जाए ट्रेन

अब नहीं चलेगा नीतीश का बहना: तेजस्वी

केंद्र की नई गाइडलाइन जारी करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई बहाना नहीं है। उन्हें प्रवासी कामगारों और छात्रों को बिहार वापस लाने की दिशा में काम करना चाहिए। आरजेडी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सभी प्रवासी कामगारों और छात्रों को जल्द से जल्द बिहार लाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों और छात्रों के वापस आने की सारी व्यवस्था करे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों की आवाजाही के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है। नई गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजा जा सकेगा।

Tags:    

Similar News