सहारनपुर में रोके गए राहुल गाँधी, ट्विटर पर निकाली भड़ास

Update: 2017-05-27 15:17 GMT

सहारनपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि गरीबों के लिए देश में कोई जगह नहीं है और वे उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा, "आज की तारीख में हमारे देश में गरीबों तथा कमजोर तबके के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में वे उत्पीड़न के शिकार हैं।"

ये भी देखें : UP: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- PWD घोटाले के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी

राहुल ने ट्विटर पर कहा, "प्रशासन ने मुझे उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन मैं सहारनपुर के शाहजहांपुर चौकी तक पैदल आया, जहां मैंने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।"

राहुल ने सहारनपुर जाते वक्त रास्ते में यमुना पुल पर एक दलित प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राहुल गांधी को उन गांवों का दौरा करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया, जहां बीते पांच मई को जातीय संघर्ष हुआ था, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए थे, जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए थे।



Tags:    

Similar News