वाराणसी : मिशन 2019 की तैयारियों में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से जुट गए हैं। वाराणसी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सबसे निचले कार्यकर्ताओं के साथ एक घंटे तक संवाद किया। मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और अति उत्साह से बचने की हिदायत भी दी। अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने एक बार फिर बनारस से लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए
डीरेका के प्रेक्षागृह में सुबह से ही बूथ और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ता जुटने लगे थे। मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों को आप जनता तक पहुंचाएं। लोगों के साथ बातचीत करें और अपने फीडबैक आला नेताओं तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ये काम आज से शुरू हो जाना चाहिए, क्योंकि 2019 का महासमर काफी कठिन है। मोदी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आपकी मजबूती देखकर ही विरोधी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि इस दौरान आप अति उत्साह से बचे और संयमित होकर काम करें।
वाराणसी से दिया चुनाव लड़ने का संकेत
इसके पहले शनिवार की रात प्रबुद्धजनों के साथ मुलाकात में पीएम मोदी ने वाराणसी से ही अगला चुनाव लड़ने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि काशी से दिल का रिश्ता जुड़ गया है। भगवान भोले और उनके निवासियों की सेवा करने का मुझे मौका मिला है। अब मैं आप लोगों को छोड़कर कहां जाऊंगा। उनके इस कथन के बाद चर्चाओं का बाजार तेज है। दरअसल पिछले कुछ महीनों से इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि मोदी 2019 का चुनाव वाराणसी के बजाय दक्षिण भारत के किसी राज्य से लड़ सकते हैं। लेकिन पिछले दो दिनों की सरगर्मी के बाद राजनीतिक पंड़ितों को भी ये कयास अब झूठे लगने लगे हैं।