बीजेपी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय सत्र को आज संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है। इस अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए भारी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाएं यहां एकत्रित हो रही हैं।

Update: 2018-12-22 06:52 GMT

अहमदाबाद: अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है। इस अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए भारी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाएं यहां एकत्रित हो रही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 दिसंबर तक चलने वाले इस अधिवेशन को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: #NationalMathematicsDay: श्रीनिवास रामानुजन् इयंगर की 131वीं जयंती आज, 11 पॉइंट्स में जानें रोचक बातें

आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अधिवेशन को संबोधित करने वाले हैं। बता दें, बीजेपी महिला मोर्चा के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछले 60 वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ लेकिन पीएम मोदी उतना विकास का आमूलचूल परिवर्तन 60 महीनों में कर दिया।

यह भी पढ़ें: अल्का लांबा के समर्थन में आगे आई कांग्रेस, माकन ने किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड: क्रिश्चियन मिशेल की जमानत पर कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

Tags:    

Similar News