One Nation One Election : पीएम 19 जून को देश भर के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

सरकार द्वारा बुलाई गई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जोशी ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसके अलावा इस साल महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है।

Update:2019-06-16 15:12 IST

नई दिल्ली: one nation one election का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर उठाते हुए "एक देश, एक चुनाव’’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले अध्यक्षों की 19 जून को एक बैठक बुलाई है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी देखें : CWC 2019: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

one nation one election पर सरकार द्वारा बुलाई गई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जोशी ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसके अलावा इस साल महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इस संबंध में आयोजनों के बारे में चर्चा करने तथा जिलों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक बुलाई है।

ये भी देखें : कांग्रेस का मालिक कौन है…क्या गांधी परिवार से ही कोई बनेगा खेवनहार

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 20 जून को सांसदों की भी बैठक बुलाई है।

Full View

(भाषा)

Tags:    

Similar News