राहुल के इस्तीफे पर प्रियंका का ट्वीट, किया फैसले का सम्मान
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'आपके भीतर जो साहस है वो कुछ ही लोगों में होता है। आपके निर्णय का बहुत सम्मान है।' इससे पहले अशोक गहलोत सहित पार्टी के कई नेताओं ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व संभालने पर विचार करेंगे।;
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की राहुल गांधी की औपचारिक घोषणा के पर पार्टी महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने भाई के फैसले का सम्मान करती हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट में होंगे पेश
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'आपके भीतर जो साहस है वो कुछ ही लोगों में होता है। आपके निर्णय का बहुत सम्मान है।' इससे पहले अशोक गहलोत सहित पार्टी के कई नेताओं ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व संभालने पर विचार करेंगे।
यह भी पढ़ें: थोड़ी देर में आएगा आर्थिक सर्वे, इन सेक्टर्स पर फोकस की उम्मीद
अहमद पटेल और आनंद शर्मा सहित अन्य नेताओं ने यह भी कहा है कि इस्तीफे के बाद भी गांधी उनके नेता बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें: कृष्णानंद मर्डर केस: स्पेशल जज बोले- न मुकरे होते गवाह तो कुछ और ही होता फैसला
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर बनी असमंजस की स्थिति का स्पष्ट करते हुए गांधी ने बुधवार को इस्तीफे की औपचारिक घोषणा कर दी और कहा कि पार्टी के ‘भविष्य के विकास’ के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।