गोरखपुर हादसा: राहुल बोले- ये गवर्मेंट मेड ट्रेजेडी, नहीं चाहिए ऐसा न्यू इंडिया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने यहां उन बच्चों के घरवालों से मुलाकात की, जिनकी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी।

Update: 2017-08-19 18:45 GMT
गोरखपुर हादसा: राहुल बोले- ये गवर्मेंट मेड ट्रेजेडी, नहीं चाहिए ऐसा न्यू इंडिया

गोरखपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने यहां उन बच्चों के घरवालों से मुलाकात की, जिनकी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। राहुल गांधी का बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाने का दौरा रद्द कर दिया गया, ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है। हालांकि, राहुल गांधी ने गोरखपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीड़ित परिवारों से मिला। उन्होंने कहा कि जब सीएम योगी आदित्यनाथ हॉस्पिटल गए थे तो लोगों को कष्ट हुआ। इसलिए मैं हॉस्पिटल नहीं गया।

यह भी पढ़ें ... गोरखपुर: पीड़ित के घर पहुंचे राहुल, राज बब्बर बोले क्यों घबरा रहे हैं सीएम

क्या कहा राहुल गांधी ने ?

-राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि मैं पीड़ितों के परिवार से मिला।

-उन सबने मुझसे कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके बच्चों की मौत हुई।

-राहुल ने कहा कि ये बहुत साफ है कि ये गवर्मेंट मेड ट्रेजेडी है।

-उन्‍होंने कहा कि ऑक्‍सीजन की कमी से बच्‍चे मरें, देश को ऐसा न्‍यू इंडिया नहीं चाहिए।

-सरकार को इस मामले को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

-दोषियों के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए।

-मैं पहले इस हॉस्पिटल में आया था।

-मैंने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि मोदीजी, इस हॉस्पिटल को पैसों की ज़रुरत है।

-लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।

-राहुल ने कहा कि मैं मीडिया को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया।

Similar News