सीनियर रेलवे ऑफिसर अमित सिंह होंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पेशल सेक्रेटरी

यूपी के तमाम सीनियर आईइएस ऑफिसर को पछाड़ते हुए सीनियर रेलवे ऑफिसर अमित सिंह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पेशल सेक्रेटरी होंगे।

Update: 2017-04-14 06:21 GMT
सीनियर रेलवे ऑफिसर अमित सिंह होंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पेशल सेक्रेटरी

लखनऊ: यूपी के तमाम सीनियर आईइएस ऑफिसर को पछाड़ते हुए सीनियर रेलवे ऑफिसर अमित सिंह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पेशल सेक्रेटरी होंगे। अमित वर्तमान में लखनऊ में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें ... केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बारह IAS अफसरों को यूपी वापस बुलाने की तैयारी

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (एमईए) और रेलवे से रिलीव होने के बाद 2000 बैच के भारतीय रेल भंडार सेवा (आईआरएसएस) के ऑफिसर अमित सिंह सीएम सेक्रेटेरिएट ज्वाॅइन करेंगे। अमित सिंह को रिलीव देने के लिए रेलवे मिनिस्ट्री ने एमईए को लेटर भी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें ... UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS अफसरों का तबादला, मृत्युंजय कुमार बने CM के सचिव

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी अमित ने कुछ महीने पहले ही लखनऊ में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (आरपीओ) की कुर्सी संभाली थी। बता दें, कि वर्तमान में सीनियर आईएएस ऑफिसर मृत्युंजय कुमार नारायण को सीएम के सचिव और साल 2003 बैच के आइएएस ऑफिसर रिग्जियान सैैम्फिल को सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव पद नियुक्त किया गया है।

Tags:    

Similar News