राजस्थान विस चुनाव: कुछ देर में शुरू होगा 199 सीटों पर मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Update: 2018-12-07 01:18 GMT

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज राज्य की 200 सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां गुरुवार को ही पूरी कर ली थीं। राजस्थान में तकरीबन बीस लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दिनों पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया था। इसके अलावा राज्य के दोनों अहम दलों के दिग्गज नेताओं जैसे कांग्रेस से सचिन पायलट , अशोक गहलोत आदि तो वहीं, बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य मंत्रियों ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया। मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा और ईवीएम के साथ-साथ पूरे राज्य में वीवीपैट मशीनों का उपयोग पहली बार हो रहा है।

मतदाता संख्या- कुल मतदाता : 4,74,79,402 , कुल पुरुष मतदाता : 2,47,60,755 , कुल महिला मतदाता : 2,27,18,647 ,कुल फोटो आईडी धारक मतदाता : 4,74,75,110

केंद्र- कुल मतदान केंद्र : 51,796 , शहरी क्षेत्र के बूथ : 9,490 ,ग्रामीण क्षेत्र के बूथ : 42,306

 

पंचायतीराज मंत्री ने कहा-यूपी के 69 जिले ओडीएफ घोषित, 6 जिले शेष

पहले राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर मतदान होना था लेकिन राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का 29 नवंबर 2018को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इस राज्य में सुरक्षा चाक चौबंद है। मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा और ईवीएम के साथ-साथ पूरे राज्य में वीवीपैट मशीनों का उपयोग पहली बार हो रहा है।मतदान निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से करवाने का जिम्मा 1,44,941 जवानों पर होगा जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां शामिल हैं। राज्य में कुल 387 नाके और चैक पोस्ट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2,47,22,365 पुरुष तथा 2,27,15,396 महिला मतदाता है। इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 हैं।

Tags:    

Similar News