घमंड में चूर BJP नेता का बयान- 'किसी की औकात नहीं जो हमारे अधिकारी की सुनवाई ना करे'

योगी सरकार ने भले ही प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का जनता से वादा किया हो मगर हालात अब भी वैसे ही नजर आ रहे हैं।

Update: 2017-06-13 11:50 GMT

बाराबंकी: योगी सरकार ने भले ही प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का जनता से वादा किया हो मगर हालात अब भी वैसे ही नजर आ रहे हैं। इसी विषय पर जब समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से सवाल किया तो उन्होंने कहा 'सड़कों पर जितना काम हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ गया है उतना किसी सरकार में नहीं हुवा था। जो काम बचा है वो आगे धीरे धीरे पूरा होता जाएगा।

- बीजेपी के कार्यकर्ताओं और विधायकों की थाने पर सुनवाई न होने के मामले में जब मंत्री जी से सवाल किया गया तो मंत्री जी का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा 'किसी की औकात और हिम्मत नहीं है की हमारे कार्यकर्ता की सुनवाई न करे।'

मंत्री जी ने बातचीत के दौरान कहा कि ''22 करोड़ की जनसंख्या वाला उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश है जिसमे 75 जिले आते उन्होंने कहा अगर दुनिया में उत्तर प्रदेश को देश का दर्जा दिया जाए तो वो दुनिया का 6 या 7वां सबसे बड़ा देश होता।''

Similar News