दोनों महिला एक ही आचरण की, जैसी मायावती वैसी साधना : हरिनारायण राजभर
बीजेपी विधायक साधना सिंह की बसपा प्रमुख मायावती पर की गई टिप्पणी के बाद घोसी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा दोनों महिला एक ही आचरण की हैं। जैसी मायावती वैसी साधना है। इसके साथ ही सांसद कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भी काफी नाराज नजर आए उन्होंने कहा, ओम प्रकाश राजभर सिर्फ बक बक करता रहता है, वो अकेला है और राजभर समाज किसी की ठेकेदारी नहीं और ब्लैकमेलर के साथ नहीं रहता है।;
मऊ : बीजेपी विधायक साधना सिंह की बसपा प्रमुख मायावती पर की गई टिप्पणी के बाद घोसी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा दोनों महिला एक ही आचरण की हैं। जैसी मायावती वैसी साधना है। इसके साथ ही सांसद कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भी काफी नाराज नजर आए उन्होंने कहा, ओम प्रकाश राजभर सिर्फ बक बक करता रहता है, वो अकेला है और राजभर समाज किसी की ठेकेदारी नहीं और ब्लैकमेलर के साथ नहीं रहता है। उन्होंने कहा इसबार लोकसभा चुनाव में जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगी।
ये भी देखें : इलाहाबाद हाईकोर्ट: सहायक अध्यापक की नियुक्ति पर निर्णय ले बोर्ड
आपको पिछले दिनों हरिनारायण राजभर ने योगी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि मनोज सिन्हा योगी से बेहतर सीएम साबित होते।
ये भी देखें : यूपी : तांत्रिक के कहने पर दुधमुहीं बच्ची को मां बाप ने जिंदा दफनाया