UP Politics News: मायावती का राहुल गांधी पर तीखा पलटवार, कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में BJP की 'बी टीम' बनकर लड़ा चुनाव
Mayawati Statement On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मायावती ने कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा होता तो भाजपा को सत्ता में आने का मौका नहीं मिलता।;
Mayawati Statement On Rahul Gandhi (Photo - Social Media)
Mayawati Statement on Rahul Gandhi: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मायावती ने कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा होता तो भाजपा को सत्ता में आने का मौका नहीं मिलता। इसके जवाब में मायावती ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के चुनावी रणनीतियों को गलत ठहराया।
कांग्रेस की रणनीति पर मायावती का तीखा हमला
मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की 'बी टीम' बनकर चुनाव लड़ा। उनका कहना था कि अगर कांग्रेस ने सही तरीके से चुनाव लड़ा होता, तो भाजपा को सत्ता में आने का मौका नहीं मिलता। उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गईं, जो इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस की रणनीति गलत थी।
राहुल गांधी को दी सलाह
राहुल गांधी के रायबरेली में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने पार्टी के हालात पर विचार करना चाहिए और उसके बाद बीएसपी और अन्य पार्टियों पर सवाल उठाना चाहिए। मायावती ने यह भी कहा कि कांग्रेस को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपनी पार्टी की आंतरिक स्थिति का विश्लेषण करना चाहिए। मायावती ने कहा कि बसपा पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए
नई भाजपा सरकार को दी चेतावनी
इसके अलावा, मायावती ने दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को भी चेतावनी दी कि अगर उसने जनहित और विकास संबंधी अपने वादों को समय पर पूरा नहीं किया, तो उसका भी वही हाल हो सकता है, जो कांग्रेस का हुआ था। यह बयान स्पष्ट करता है कि मायावती भाजपा की सरकार को लेकर भी सतर्क हैं और किसी भी तरह की असफलता पर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार हैं।