तो क्या बीजेपी हटाना चाहती है नोट से गांधी जी की तस्वीर ?

Update: 2017-06-11 11:19 GMT

कानपुर : महात्मा गाँधी को चतुर बनिया बताने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान उनके लिए गले की हड्डी बन चुका है। शाह के बयान से नाराज यूपी के कानपुर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाह की अर्थी निकाल, उसे आग के हवाले कर दिया।

पुतले को जलता देख पुलिस हरकत में आ गई और आग बुझाने में जुट गई। इसपर कांग्रेस नेता भड़क गए। फिर क्या था, बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया गया।

ये भी देखें : रायपुर में बोले अमित शाह- चतुर बनिया थे महात्मा गांधी, जानते थे कांग्रेस की कमजोरी

जिस तरह से शाह ने देश के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी को चतुर बनिया की पदवी से नवाज़ा, उससे कांग्रेस काफी नाराज है। स्थानीय नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में केपी रोड इलाके में पुलिस धता बताते हुए अमित शाह की अर्थी और पुतला दहन किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा, कि बीजेपी की मंशा है कि वह गाँधी जी के स्थान पर अपने किसी नेता को प्रतिस्थापित कर दे। उन्होंने कहा कि आक्रोश थमा नही है, जिस तरह से गाँधी जी को चालाक चतुर कहा गया, क्या गाँधी जी चालाक थे। गाँधी जी को एक कौम एक जाति में बांधने की कोशिश की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस आक्रोश के खिलाफ यहाँ पर मौजूद हुए हैं।

उन्होंने कहा अहंकार इतना हो गया है, कि वह खुद को गाँधी जी से ज्यादा श्रेष्ट समझने लगे है।

जिला अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा बीजेपी नेता नोटों से गाँधी जी की फोटो हटाना चाहते है, और अपने किसी नेता की फोटो उस पर चस्पा करना चाहते है।

Tags:    

Similar News