SP-BSP गठबंधन: दीदी, कमलनाथ, तेजस्वी ने किया स्वागत,BJP ने दी तीखी प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का ममता बनर्जी, कमलनाथ और तेजस्वी ने स्वागत किया।मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज पूरे देश में गठबंधनों की आवश्यकता है। 2014 में बीजेपी को केवल 31% वोट मिले थे और दावा किया था कि यह लोगों का जनादेश है।

Update: 2019-01-12 10:51 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का ममता बनर्जी, कमलनाथ और तेजस्वी ने स्वागत किया।मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज पूरे देश में गठबंधनों की आवश्यकता है। 2014 में बीजेपी को केवल 31% वोट मिले थे और दावा किया था कि यह लोगों का जनादेश है। यह वोटों में विभाजन के कारण हुआ था।





ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ''आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सपा और बसपा के गठबंधन का मैं स्वागत करती हूं।

राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन से उत्तर प्रदेश और बिहार में बीजेपी की हार की शुरुआत हो गई है।



वहीं, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, सीएम योगी आदित्यनाथ और सुधांशु त्रिवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी।भाजपा नेताओं का कहना है कि सपा और बसपा अपना अस्तित्व बचाने के लिए साथ आए हैं।



Tags:    

Similar News