योगी की मंत्री ने गोरखपुर से दिया विरोधियों को जवाब, जानिए क्या कहा स्वाति ने

Update:2017-08-02 17:55 IST

गोरखपुर: मंडल में आने वाले सभी बांधों का दौरा करने आईं सूबे की राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार स्‍वाति सिंह ने कहा कि बारिश की वजह से बांध का दौरा करना जरूरी था। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ चाहते थे, कि हर जगह जाकर देखा जाए कि बांध की क्‍या स्थिति है। जिससे यह अंदाजा लग सके कि वहां के लोग सुरक्षित हैं कि नहीं।

ये भी देखें :अपनी तरह का अनोखा अनुलोम-विलोम काव्य है राघवयादवीयम, जाने कैसे

गैस पर सब्सिडी खत्‍म करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि जीएसटी लग गया, तो 81 प्रतिशत सामानों का दाम कम हो गया। क्‍या इसका महिलाओं को फायदा नहीं होगा। घर के जो सामान है, वह सस्‍ते नहीं होंगे। किसी एक चीज को मत उठाइए ओवरआल म‍हंगाई कम होगी।

यूपी में बढ़ रहे अपराध और महिलाओं की चोटी काटने की घटना पर उन्‍होंने कहा कि अपराध बढ़ रहा है, वह मानती हैं। उनकी सरकार कंट्रोल कर रही है। पीछे जो घटनाएं हुई हैं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सदन में भी बोला है, कि इसके पीछे किसका हाथ हैं। इसकी जानकारी मुख्‍यमंत्री जी को है।

ये भी देखें:पहले दरोगा जी ने बिना वजह सांसद के बेटे को पीटा, फिर दी जान से मरने की धमकी

उन्‍होंने कहा कि अभी तीन ही चार महीने हुए हैं हमारी सरकार को, थोड़ा समय दीजिए। महिलाओं और लड़कियों की चोटी काटने की घटना के पीछे किसी गिरोह का हाथ लगता है। जो भी गिरोह होगा उसको सरकार पकड़ेगी। अपराध बढ़ नहीं रहे हैं। अपराध हो रहा है और अपराध को कंट्रोल करना जरूरी है। भाजपा की सरकार और मुख्‍यमंत्री जी ऐसे हैं अपराधियों को संरक्षण नहीं देते हैं। पहले की सरकारें थीं तब भी क्राइम तब भी था। वह अपराधियों को संरक्षण देते थें। जो भी आज घटनाएं हो रही हैं उन्‍हें संरक्षण नहीं दिया जाएगा, बल्कि उसको सजा दी जाएगी।

बिहार में बयानबाजी को लेकर उन्‍होंने कहा कि पूरा विपक्ष मोदी जी के खिलाफ इसलिए उल्‍टे सीधे बयान दे रहा है, क्‍योंकि विपक्ष को डर हो गया है कि भारत की जनता यह समझ गई हैं, कि किस तरह की सरकार उसे चाहिए। किस तरह के लोगों के हाथ में इस देश की बागडोर रहेगी तो देश अच्‍छे से रहेगा इसलिए विपक्ष घबराया हुआ है। नीतीश पर लालू द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर, उन्‍होंने कहा कि नी‍तीश जी ने पहले ही कहा कि उनके ऊपर जो आक्षेप लगाए जा रहे थे। वह या तो इन चीजों को सुनते रहे या फिर कोई एक्‍शन लेते।

ये भी देखें:Good News: लखनऊ के SGPGI में स्थापित होगा ‘मदर मिल्क बैंक’

मंत्री ने कहा हमारी सरकार भ्रष्‍टाचार का विरोध कर रही है। तो स्‍वाभावि‍क सी बात है, जो लोग भ्रष्‍टाचार का विरोध कर रहे हैं वह आकर जुड़ते जाएंगे। 2019 में फायदे या नुकसान पर उन्‍होंने कहा कि देश की जनता क्‍या चाहती है, यह आप खुद भी देख सकते हैं। 2019 का रिजल्‍ट आप समझ सकते हैं कि क्‍या होगा।

Tags:    

Similar News