'राम मंदिर के लिए जेल जाना पड़े या फांसी चढ़नी पड़े, सबके लिए तैयार हूं'-उमा भारती

: केंद्रीय जल मंत्री उमा भारती ने शनिवार (8 अप्रैल ) को प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने राम मंदिर समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। दरअसल सीएम योगी

Update: 2017-04-08 09:09 GMT

लखनऊ: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने शनिवार (8 अप्रैल ) को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अगर उन्हें जेल जाना पड़ा या फांसी भी चढ़नी पड़े तो वो उसके लिए तैयार हैं ।ये बात उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कही ।दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गंगा संरक्षण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें उमा भारती भी शामिल हुईं थी। जिसके बाद उन्होंने वी.वी.आई.पी गेस्ट हाउस में ये प्रेस कांफ्रेंस किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने मंदिर समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

-प्रेस कांफ्रेंस में राम मंदिर निर्माण पर बात करते हुए उन्होंने कहा- इस मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा। इसके निर्माण के लिए मैं फांसी पर चढ़ सकती हूं। '

-उमा ने कहा- 'मैं योगी जी से 10 साल बड़ी हूं और मैं चट्टान की तरह उनके पीछे खड़ी हूं।'

और क्या बोली उमा भारती?

-सीएम से हुई बैठक के बारे में बताते हुए उमा भारती ने कहा- ''इस बैठक में गंगा की सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। वहीं, नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा हुई।''

- वहीं उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर कहा- ''राम मंदिर निर्माण के लिए अगर जेल भी जाना पड़ा तो जाउंगी, फांसी चढ़नी पड़ी तो चढ़ जाऊंगी।''

- उन्होंने आगे कहा- ''गोमती रिवर फ्रंट में बहुत कमियां है, आगे काम होना है, लेकिन पहले जो कमियां है उन्हें उजागर कर जांच होगी।''

- उन्होंने कहा ''प्रदेश में सिंचाई के लिए राज्य सरकार को लोन दिलवाएंगे। गंगा और सिंचाई पर काम होगा। गंगा मामले पर सीएम बहुत गंभीर हैं।''

- ''मैं अपनी बात से कभी नहीं पलटी, जो कार्य होना है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।''

- ''कमियां उजागर किए बिना आगे नहीं बढ़ सकते हैं। सिंचाई के लिए राज्य सरकार को लोन दिलवाएंगे।''

मुख्तार अब्बास से मिले योगी

-शनिवार (4 अप्रैल ) को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उमा भारती के साथ साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से भी मुलाकात की।

- ये मुलाकात उन्होंने सीएम आवास पर की जिसके बाद वो एनेक्सी के लिए रवाना हो गए।

धित प्लान देंगे।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...

Full View

Similar News