निकाय चुनाव: 68 अतिसंवेदनशील प्‍लस बूथ चिन्हित, लेखा टीम का हुआ गठन

यूपी निकाय चुनावों के बिगुल बजने के बाद प्रशासन पूरी तरह से मुस्‍तैद हो गया है। लखनऊ जिला प्रशासन ने भी वार्ड वार सामान्‍य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अति संवेदनशील प्‍लस कैटेगरी मे बूथों को बांटकर सकुशल चुनाव संपन्‍न कराने के लिए तैयारी कर

Update: 2017-11-02 12:13 GMT

लखनऊ: यूपी निकाय चुनावों के बिगुल बजने के बाद प्रशासन पूरी तरह से मुस्‍तैद हो गया है। लखनऊ जिला प्रशासन ने भी वार्ड वार सामान्‍य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अति संवेदनशील प्‍लस कैटेगरी मे बूथों को बांटकर सकुशल चुनाव संपन्‍न कराने के लिए तैयारी कर ली है। इसके साथ ही साथ एक लेखा टीम का भी गठन कर दिया गया है। लखनऊ में 68 अति संवेदनशील प्‍लस बूथ चिन्हित किये गए हैं।

206 वार्ड, 602 मतदान केंद्र, 2323365 मतदाता

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, निर्विघ्न और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए नगर निगम और नगर पंचायतों के वार्डवार संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। जिले में नगर निगम और नगर पंचायतों में 206 वार्डो में 602 मतदान केंद्रों पर स्थापित 2201 मतदान स्थलों में 249 सामान्य, 138 संवेदनशील, 147 अति संवेदनशील तथा 68 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

जिसमें नगर निगम में 110 वार्ड में 542 मतदान केंद्रों पर स्थापित 2069 मतदान स्थलों में 248 सामान्य, 117 संवेदनशील, 119 अति संवेदनशील तथा 58 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर पंचायतो के 96 वार्डों में 60 मतदान केंद्रों पर स्थापित 132 मतदान स्थलों में 01 सामान्य, 21 संवेदनशील, 28 अति संवेदनशील तथा 10 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।इन सभी बूथों पर कुल 2323365 मतदाता अपना मतदान करेंगे।

जोनवार भी तैयार हुआ ब्‍यौरा

डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि नगर निगम जोन-1 के 14 वार्डों में 67 मतदान केंद्रों पर स्थापित 250 मतदान स्थलों में 22 सामान्य, 19 संवेदनशील, 17 अति संवेदनशील तथा 09 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर निगम जोन-2 के 12 वार्डों में 70 मतदान केंद्रों पर स्थापित 222 मतदान स्थलों में 27 सामान्य, 07 संवेदनशील, 20 अति संवेदनशील तथा 16 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर निगम जोन-3 के 19 वार्डों में 88 मतदान केंद्रों पर स्थापित 355 मतदान स्थलों में 43 सामान्य, 29 संवेदनशील, 15 अति संवेदनशील तथा 01 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर निगम जोन-4 के 08 वार्डों में 40 मतदान केंद्रों पर स्थापित 153 मतदान स्थलों में 28 सामान्य, 05 संवेदनशील, 05 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर निगम जोन-5 के 10 वार्डों में 50 मतदान केंद्रों पर स्थापित 212 मतदान स्थलों में 15 सामान्य, 23 संवेदनशील, 10 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर निगम जोन-6 के 22 वार्डों में 122 मतदान केंद्रों पर स्थापित 387 मतदान स्थलों में 53 सामान्य, 07 संवेदनशील, 41 अति संवेदनशील तथा 21 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर निगम जोन-7 के 13 वार्डों में 56 मतदान केंद्रों पर स्थापित 271 मतदान स्थलों में 33 सामान्य, 12 संवेदनशील, 07 अति संवेदनशील तथा 04 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर निगम जोन-8 के 12 वार्डों में 49 मतदान केंद्रों पर स्थापित 219मतदान स्थलों में 27 सामान्य, 15 संवेदनशील, 04 अति संवेदनशील तथा 03 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर पंचायत के हिसाब से भी बूथ हुए चिन्हित

डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत अमेठी के 11 वार्डो में 06 मतदान केंद्रों पर स्थापित 11 मतदान स्थलों में 03 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है।

नगर पंचायत इटौंजा के 10 वार्डों में 04 मतदान केंद्रों पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 01 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है।

नगर पंचायत काकोरी के 13 वार्डों में 06 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 18 मतदान स्थलों में 03 संवेदनशील, 01 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर पंचायत गोसाईगंज के 10 वार्डों में 03 मतदान केंद्रों पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 01 संवेदनशील, 02 अति संवेदनशील श्रेणी के है।

नगर पंचायत नगराम के 10 वार्डों में 07 मतदान केंद्रों पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 04 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है।

नगर पंचायत बक्शी का तालाब के 19 वार्डो में 23 मतदान केंद्रों पर स्थापित 48 मतदान स्थलों में 01 सामान्य, 07 संवेदनशील, 07 अति संवेदनशील तथा 08 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

नगर पंचायत मलिहाबाद के 13 वार्डों में 07 मतदान केंद्रों पर स्थापित 15 मतदान स्थलों में 07 अति संवेदनशील श्रेणी के है।

नगर पंचायत महोना के 10 वार्डों में 04 मतदान केंद्रों पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 02 संवेदनशील, 02 अति संवेदनशील श्रेणी के मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है।

लेखा टीम का डीएम ने किया गठन

डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए लेखा टीमों का गठन किया गया है। नगर निगम लखनऊ के निर्वाचन हेतु एटीओ कोषागार कलेक्‍ट्रेट लखनऊ को प्रभारी अधिकारी, संतोष कुमार लेखाकार, विवेक लेखाकार कार्यालय मुख्य कोषाधिकारी कलेक्‍ट्रेट को नियुक्त किया गया है । नगर पंचायत के लिए एटीओ कोषागार कलेक्‍ट्रेट लखनऊ गोपाल दत्त जोशी को प्रभारी अधिकारी और अरविन्द, लेखाकार कार्यालय मुख्य कोषाधिकारी कलेक्‍ट्रेट लखनऊ को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये प्रभारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायेगे और वांछित रिपोर्ट मुख्य कोषाधिकारी/ नोडल अधिकारी/ नोडल अधिकारी निर्वाचन व्‍यय अनुवीक्षण को उपलब्ध कराएंगे।

Similar News