योगी के मंत्री बोले : सरकार हर हाल में करेगी किसानों के कर्ज माफ

Update: 2017-03-25 15:53 GMT

बरेली : सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर हाल में करेगी किसानों के कर्ज माफ। बुंदेलखंड के 8 जिलों को मिलेगा अलग पैकेज। बाद में होगा प्रदेश के लघु सीमान्त किसानो पर विचार, उन्होंने कहा कैबिनेट बैठक में इस कर्जमाफी की भूमिका पर होगी चर्चा।

ये भी देखें : मोहसिन रजा का बयान, कहा- जो मुस्लिम परिवार सक्षम हैं, वो हज सब्सिडी छोड़ दें

उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के ऋणमाफी के लिये भी सभी प्रयास किये जायेंगे और शासन की नीति के अनुरूप ही कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बुंदेलखंड के विषय पर कहा कि यह क्षेत्र आठ जिलों का है। इस खंड को अलग कर विकास किया जाएगा। बरेली के विषय पर वह कुछ अधिक नही बोले। लेकिन उनका कहना था कि मैं भी बरेली का हूँ। इस सिटी को चमकाने पर प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने कहा सरकार जनहित में चुनी गई है और जनहित के कार्य किये जायेंगे।

Tags:    

Similar News