गंगा बचाने को 86 साल के बुजुर्ग ने त्‍यागा अन्‍न, Waterman की सांसदों से अपील- बचाएं उनके प्राण

Update: 2018-07-17 16:21 GMT

लखनऊ: जलपुरूष राजेंद्र सिंह ने देश के सभी सांसदों को पत्र लिखकर 86 साल के बुजुर्ग प्रोफेसर जी डी अग्रवाल स्‍वामी ज्ञानस्‍वरूप सानंद की प्राण रक्षा की अपील की है। उन्‍होंने पत्र में सभी सांसदों से जिक्र किया है कि स्‍वामी ज्ञानस्‍वरूप 86 वर्ष के बुजुर्ग हैं और मां गंगा को अविरल बनाने के लिए पिछले एक महीने से संकल्‍पबद्ध हैं। वह अन्‍न त्‍याग चुके हैं। ऐसे में हम सबका फर्ज बनता है कि गंगा को अविरल बनाकर स्‍वामी के प्राणों की रक्षा करें।

सांसदों से अपील- जल्‍द लाएं अविरल गंगा के लिए प्रस्‍ताव

जलपुरूष राजेंद्र सिंह ने सभी सांसदों से अपील की है कि मां गंगा को मूल स्‍वरूप में लाने के लिए सदन में जोरदार तरीके से आवाज उठाकर ठोस नतीजों की ओर कदम बढ़ाएं। गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए जो प्रस्‍ताव संसद में रखा जाना है, अगर शुरूआती दिनों में सरकार इसे प्रस्‍तुत नहीं करती तो सभी सांसद मिलकर सरकार पर इसके लिए दबाव बनाएं। तभी जहां एक ओर गंगा अविरलता की ओर बढ़ेगी, वहीं एक 86 वर्षीय बुजुर्ग की प्राण रक्षा भी हो सकेगी।

Similar News