CM बनने के बाद योगी की पहली प्रेस कांफ्रेंस, बोले-हर वादा होगा पूरा, खेती बनेगी विकास का आधार

योगी आदित्यनाथ ने रविवार (19 मार्च) को यूपी के सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा ने भी यूपी के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

Update: 2017-03-19 13:20 GMT

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने रविवार (19 मार्च) को यूपी के सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा ने भी यूपी के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान योगी ने कहा कि हमारी सरकार बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र-2017 में किए गए सभी वादे को पूरा करने में प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें ... UP में BJP का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले- संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

प्रदेश के विकास का आधार खेती होगी। इसके साथ ही योगी ने कहा कि यूपी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर ही यूपी का विकास करेगी। बीजेपी को समर्थन देने के लिए यूपी की जनता का शुक्रिया।

अगली स्लाइड में जानिए और क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने ?

प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?

-सरकार जनता के कल्याण के लिए काम करेगी।

-कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध।

-यूपी को विकास और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ाएंगे।

-युवाओं को रोजगार के नए अवसर देंगे।

यह भी पढ़ें ... तस्वीरों में देखिए कुछ ऐसा है योगी का कैबिनेट, क्रिकेटर से लेकर नारी शक्ति तक को मिली जगह

-युवाओं को राज्य में ही रोजगार देंगे।

-सरकारी नौकरियों में भर्ती करेंगे।

-सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाएंगे।

-गरीब दलितों के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें ... UP में ‘योगी युग’, आदित्यनाथ ने CM तो केशव और दिनेश ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

-सरकार राज्य की जनता की सेवा करेगी।

-बिना किसी भेदबाव के समान रूप से काम करेंगे।

-यूपी विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया है।

--खेती को प्रदेश के विकास का आधार बनाएंगे।

यह भी पढ़ें ... UP में शुरू हुआ ‘योगी राज’, मंत्रिमंडल में इन 5 महिलाओं ने बनाई जगह, जानें क्यों?

-हमारी सरकार राज्य को आगे बढ़ाने के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी उसमें केंद्र की सरकार मदद देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

-पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सबका साथ, सबका विकास का संकल्प लिया है।

-हाल के सालों में प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहद खराब रही है।

-इसमें सुधार के लिए हमारी सरकार काम करेगी।

-देश की सरकार दीनदयाल उपाध्याय के सपने को आगे बढ़ाने के लिए भी काम करेगी।

-महिला सशक्तिकरण और रोजगार तथा सुरक्षा के लिए भी काम किया जाएगा।

Tags:    

Similar News