योगी के मंत्री बोले- 2019 में इलेक्शन नहीं होगा सेलेक्शन

Update: 2018-09-09 08:08 GMT

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जगदीशपुर में बीजेपी वर्कर्स की समीक्षा बैठक में योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2019 में इलेक्शन नहीं सेलेक्शन होगा।

यह भी पढ़ें: एसपी सिटी कानपुर सुरेन्द्र दास की मौत, सीएम ने जताया शोक

मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम लिए बगैर कहा कि हर पांच वर्षों पर संवैधानिक तरीके से इलेक्शन होता है लेकिन इस बार के चुनाव में इलेक्शन नही सेलेक्शन होगा। जनता सब समझ गई मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित है, और उसका परिणाम 2019 में सामनें आएगा, जनता भाजपा के प्रतिनिधि को अमेठी से चुनकर भेजेगी।

जगदीशपुर के निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने एससी एसटी के मुद्दे पर कहा कि सर्व समाज के साथ सभी धर्म जाति की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है। इस तरह की समस्या आती है, कार्यकर्ताओं के साथ जनता है जिसकी चुनी सरकार है। ये लोकतंत्र है जनता को हर बात कहने का पूरा अधिकार है।

मंत्री ने कह कि जो भी समस्या हमारे कार्यकर्ता की है, और जो जनता की समस्या है उसे प्राथमिकता से सुना गया है। अधिकारियों को उनके निस्तारण के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News