Punjab Bus Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस ट्राले से टकराई, दो महिलाओं की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Punjab Bus Accident: चेहलां गांव के पास हाईवे पर खड़े खराब ट्राले से बस टकरा गई। इसके बाद बस में सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। हादसे के तुंरत बाद बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-05-22 10:15 IST

Punjab Bus Accident (Pic: Newstrack)

Punjab Bus Accident: पंजाब के लुधियाना जिले में आज यानि बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के समराला के नजदीक गांव चेहलां में बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्राले से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक चेहलां गांव के पास हाईवे पर खड़े खराब ट्राले से बस टकरा गई। इसके बाद बस में सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। हादसे के तुंरत बाद बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून से लथपथ श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उन्हें समराला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक मृतकों महिलाओं की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मीनाक्षी (51 वर्ष) और सरोज बाला (54 वर्ष) के रूप में हुई है। बस में सवार ऋषभ ने बताया कि वे लोग इंदौर के रहने वाले हैं। बस में सवार सभी लोग किसान परिवार से संबंध रखते हैं। सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए टूरिस्ट बस में निकले थे। वे केदारनाथ धाम की यात्रा करने के मंगलवार रात को हरिद्वार से अमृतसर के लिए जा रहे थे। लेकिन हादसे का शिकार हो गए।  

Tags:    

Similar News