BJP Sarabjit Kaur Chandigarh Mayor : चंडीगढ़ में बड़ा उलटफेर, BJP की सरबजीत कौर बनीं मेयर, AAP का हंगामा, धरना
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज एक बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मेयर (Mayor) के पद पर कब्जा कर लिया। बीजेपी की उम्मीदवार सरबजीत कौर (BJP Sarabjit Kaur) चंडीगढ़ की नई मेयर बन गई हैं।;
BJP Sarabjit Kaur Chandigarh Mayor : केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज एक बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मेयर (Mayor) के पद पर कब्जा कर लिया। बीजेपी की उम्मीदवार सरबजीत कौर (BJP Sarabjit Kaur) चंडीगढ़ की नई मेयर बन गई हैं।
निकाय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। चुनाव के बाद मेयर की कुर्सी के पीछे ही आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए। डीसी विनय प्रताप सिंह को भी मौके पर रोक लिया गया। इसके बाद हालात बिगड़ता देख नगर निगम के अंदर मार्शल बुलाए गए। काफी देर तक धक्का-मुक्की जारी रही। आप की पार्षद भी मेयर के बगल वाली कुर्सी पर बैठ गईं।
गौरतलब है, कि चंडीगढ़ निकाय चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 12 सीटें जीती थीं। इसी चुनाव में आप के हिस्से में 14 सीटें आई थीं। कांग्रेस से निकाले जाने के बाद देवेंद्र सिंह बबला अपनी नवनिर्वाचित पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर बबला के साथ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। जबकि, बीजेपी की सांसद किरण खेर को भी एक वोट डालने का अधिकार प्राप्त है। इस तरह से बीजेपी के पास 14 वोट हो गए थे। और उनकी प्रत्याशी मेयर नियुक्त हो गईं।
चंडीगढ़ मेयर पद पर आज एक बार फिर बीजेपी का कब्जा हो गया। बीजेपी की सरबजीत कौर को विजेता घोषित किया गया है। आम आदमी पार्टी का एक वोट इनवेलिट होने के चलते उसे रद्द कर दिया गया। ऐसे में आप उम्मीदवार अंजू कत्याल एक वोट से हार गईं। दोनों उम्मीदवारों को 14-14 वोट पड़े थे। मगर, आप का एक वोट इनवैलिड होने से उसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद आप पार्षदों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। दरअसल आम आदमी पार्टी का एक वोट की पर्ची फट गई थी, जिसको लेकर बीजेपी ने वोट रद्द करने की मांग की और सरबजीत कौर को एक वोट से विजेता घोषित किया गया।