पीएम सुरक्षा में चूकः सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई आज, SPG एक्ट के तहत कार्रवाई संभव

PM Modi security breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का संवेदनशील मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार इस मामले में एसपीजी एक्ट के तहत कार्रवाई पर विचार कर रही है।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-01-07 08:36 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

PM Modi security breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का संवेदनशील मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार इस मामले में एसपीजी एक्ट के तहत कार्रवाई पर विचार कर रही है। उधर गृह मंत्रालय ने जहां इस मामले में जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है, वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी आज इस मामले पर सुनवाई होनी है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना भविष्य में न हो।

वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष इस मामले को उठाया और घटना की तत्काल न्यायिक जांच की मांग वाली रिट याचिका पर तत्काल विचार करने का आग्रह किया।

यह संवेदनशील मामला


वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुरोध पर मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि आप हमसे क्या उम्मीद कर रहे हैं। इस पर सिंह ने आग्रह किया कि यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह की चूक को दोहराया न जाए। उन्होंने कहा सुरक्षा प्रबंध में पेशेवर और प्रभावी जांच की जरूरत है।

उन्होंने पूरे रिकॉर्ड को सुरक्षा में लिए जाने का भी आग्रह किया। और कहा कि माहौल को देखते हुए भटिंडा जिला न्यायाधीश के लिए आपकी निगरानी में यह उचित होगा कि पूरे रिकॉर्ड को सुरक्षा में लिया जाए। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, आप याचिका की कॉपी राज्य सरकार को दें, हम इसे शुक्रवार को सुनेंगे।

अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने अदालत का ध्यान इस तथ्य की ओर भी दिलाया कि जिस जगह पीएम का काफिला रोका गया था वह जगह पाकिस्तान सीमा के काफी निकट है। और इस क्षेत्र में पहले भी आतंकी घटनाएं होती रही हैं। ऐसे में यह संवेदनशील मामला है।

उधर गृह मंत्रालय ने जहां इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है वहीं मीडिया में इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि सुरक्षा चूक के दोषियों पर एसपीजी एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी संभव है। हालांकि पंजाब सरकार ने भी मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया हुआ है।

Tags:    

Similar News