Punjab Election 2022: सीएम चन्नी के बयान पर अब पीएम मोदी ने किया पलटवार, बोले – कांग्रेस हमेशा एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती रही
Punjab Election 2022: गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के अबोहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस को खूब खरी –खोंटी सुनाई।
Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए मतदान के लिए अब महज तीन दिन ही शेष रह गए हैं। लिहाजा राज्य में पहली बार बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी (BJP) के सबसे लोकप्रिय चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार पंजाब में रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) एक बार पंजाब पहुंचे। पंजाब के अबोहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस को खूब खरी –खोंटी सुनाई।
यूपी – बिहार वाले विवादित बयान पर पीएम का पलटवार
बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) द्वारा यूपी, बिहार के लोगों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर सियासत गरमायी हुई है। बीजेपी (BJP) के नेताओं द्वारा जारी आक्रमण के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। पीएम ने कहा कि पंजाब में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां यूपी, बिहार के भाई – बहन मेहनत न करते हों। कल ही हमने रविदास जयंती मनाई थी। संत रविदात जी भी यूपी के बनारस में पैदा हुए थे। कांग्रेस कहती है कि यूपी के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे, तो क्या वो संत रविदासजी को भी निकाल देंगे?
सिखों के दसवें गुरू गुरू गोबिंद सिंह का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि श्री गोबिंद सिंह जी का जन्म बिहार के पटना में हुआ था। कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि वो बिहार के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे। क्या यह लोग श्री गोबिंद सिंह जी का अपमान नहीं कर रहे? कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र से लड़ाया है। गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीएम ने बयान दिया और बगल में खड़ी दिल्ली के परिवार के मालिक ने तालियां बजाई। यह पूरे देश ने देखा है। इन बयानों से किनका अपमान किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने एक रैली के दौरान कहा था कि यूपी बिहार औऱ दिल्ली वाले भईया को पंजाब में घुसने नहीं देना है। उनके इस कथन के दौरान बगल में खड़ीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तालियां बजाते औऱ मुस्कुराते हुए नजर आईं। कांग्रेस नेता के इस हरकत ने सियासी पारा चढ़ा दिया है।
कुमार विश्वास के केजरीवाल पर खुलासे पर बोले पीएम
अबोहर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर भी जमकर बरसे। पीएम ने कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर किए हालिया खुलासे के बहाने उन्हें घेरते हुए कहा कि इनके इऱादे कही ज्यादा खतरनाक हैं। ये लोग देश को तोड़ने का सपना पाले हुए बैठे हैं। इनका एजेंडा और पाकिस्तान के एजेंडे में अंतर नहीं है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।