Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का नाम बताने वाले को भूप्पी राणा देगा 5 लाख रुपये
Sidhu Moosewala Death : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लोगों का नाम बताने वालों के लिए गैंगस्टर भूप्पी राणा ने 5 लाख का इनाम देने का ऐलान किया है।
Sidhu Moose Wala Murder Case : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्या के बाद अलग-अलग गैंग के सदस्य सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। अभी हाल ही में गैंगस्टर भूप्पी राणा (Gangster Bhupi Rana) ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह ऐलान किया कि जो कोई भी सिद्धूमूसेवाला की हत्या की सूचना देगा उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। राणा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आगे कहा कि जो कोई भी सिद्धू के कातिल के बारे में बताएगा उसका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा फिर चाहे वह पंजाब, कैनेडा या अमेरिका में बैठा हो।
बहुत जल्द लिया जाएगा मौत का बदला : भूप्पी राणा
सिद्दू मूसेवाला की मौत से जुड़े एक दूसरे फेसबुक पोस्ट में भूप्पी राणा ने लिखा की सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में जिन जिन का हाथ है या जिन्होंने भी मदद की है उन सब से एक-एक करके हिसाब होगा। हम सिद्धू को वापस तो नहीं ला सकते हैं पर वादा करते हैं कि उसकी मौत का बदला जल्दी लिया जाएगा। भूप्पी राणा अपने पोस्ट में लिखा मूसेवाला का नाम पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में आज सबसे टॉप पर था लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जो बातें कह रहे हैं कि गुरलाल बराड़ और विक्की मिन्दूखेड़ा के हत्या में मूसेवाला ने मदद की थी यह बात पूरी तरह से गलत है, हम जो कुछ भी करते हैं वह अपने दम पर करते हैं। सिद्धू के फैंस और परिवार वालों के साथ हमारी हमदर्दी है, हमारा सपोर्ट सिद्धू की फैमिली और उसके दोस्तों को हमेशा रहेगा।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बीते रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला कि अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिद्धू की हत्या उस वक्त हुई जब वह अपनी थार गाड़ी से दो दोस्तों के साथ मौसी के घर जा रहे थे। तभी रास्ते में कार सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू की गाड़ी को रोक उस पर 30 से 40 गोलियां बरसाई। इन गोलियों में से 2 दर्जन से अधिक गोलियां सिद्धू के शरीर में आर-पार हो गई। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सिद्धू की मौत हो गई, वहीं उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हत्या के थोड़े ही देर बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फेसबुक पोस्ट करके इस हत्या की जिम्मेदारी ले गई, हालांकि इस हत्या के जांच के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक रिटायर्ड जज की अगुवाई में टीम का गठन किया है।